Video: एसआई पेपर लीक मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई! अब इन आरोपियों की संपत्ति पर होगा बुलडोजर एक्शन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

SI paper leak case: एसआई पेपर लीक मामले में अब राजस्थान की भजनलाल सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है.

social share
google news

SI paper leak case: राजस्थान में पेपर लीक वाले आरोपी भी वही हैं और एक्शन लेने वाली पुलिस भी वही है. लेकिन राजस्थान (Paper Leak In Rajasthan) में राज बदलते ही अब पेपर लीक वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है. पेपर लीक मामले में ई़डी (ED) ने पहली कार्रवाई जयपुर (Jaipur News) में की है. पेपर लीक के आरोपियों की संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चलने लगा है.

जयपुर में ईडी ने सुरेश और भूपेंद्र की एक करोड़ 17 लाख की तीन संपत्तियां अटैच की हैं. ये संपत्तियां सुरेश, भूपेंद्र और इनसे जुड़ी इंदुवाला और इलायची के नाम से हैं. अगले सप्ताह डूंगरपुर और अजमेर में 6 संपत्तियां अटैच होंगी. ईडी ने 9 संपत्तियों की सूची बनाई है जिसमें सुरेश, भूपेंद्र, आरपीएससी सदस्य रहे बाबूलाल कटारा, शेरसिंह उर्फ अनिल समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. कटारा के बेटे के नाम डूंगरपुर में 5 प्लॉट हैं और शेरसिंह की एक प्रॉपर्टी अजमेर में है.

 

 

ईडी तय करेगी नीलामी प्रक्रिया

उधर, दिल्ली कोर्ट से जुड़ी एग्जीक्यूटिव कमेटी इस अटैचमेंट पर मुहर लगाने वाली है जिसके बाद ईडी नीलामी प्रक्रिया तय कर देगी. दूसरी ओर, विभाग की ओर से सुरेश और भूपेंद्र यादव के दो बैंक खाते सीज किए गए हैं. इनमें कुल 13 लाख रुपए जमा हैं. पेपर लीक मामले में ईडी ने पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर दी है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT