धौलपुर: बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम तो गांववालों ने घेरा, हुआ ऐसा कि पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

धौलपुर में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उतारने का विरोध कर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

social share
google news

धौलपुर (dholpur news) में विद्युत निगम की टीम भारी पुलिस बल (police force) के साथ बड़ा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मरों को जप्त कर सिंगरौली गांव पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उतारने का विरोध कर पथराव कर दिया. इस दौरान हालात कुछ ऐसे बन गए कि ग्रामीणों को भगाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

दरअसल, बुधवार को सैपऊ सीओ आनंद कुमार राव एवं मनिया सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिस्कॉम के आला अधिकारियों को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान डिस्कॉम एवं पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. 

ग्रामीणों पर बकाया है 2 करोड़ से ज्यादा राशि

कार्रवाई के दौरान विद्युत निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. 2 करोड़ से अधिक की राशि ग्रामीणों पर बकाया चल रही है. पिछले 4 साल से विद्युत निगम के अधिकारी राशि को वसूलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण रकम जमा नहीं करवा रहे. विद्युत निगम द्वारा ग्रामीणों को नोटिस जारी कर हिदायत भी दी गई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT