Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, 17 दिसंबर को कोहरे के छाने से इन इलाकों में विजिबिलिटी होगी कम
Delhi Weather Today: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-NCR में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर को सुबह कोहरा परेशान कर सकता हैं. इसके साथ ही IMD ने आने वाले दिनों में तापमान गिरने और विजिबिलिटी कम होने की चेतावनी जारी की गई है.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में ठंड का असर बढ़ने लगा है. हालांकि, मंगलवार को धुंध और कोहरा का असर कम रहा. लेकिन आज भी सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. वहीं कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही कोहरे के छंटने और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में शैलो से मॉडरेट फॉग छाए रहने की संभावना है. इनमें उत्तर दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, सेंट्रल दिल्ली और नई दिल्ली शामिल हैं. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह-सुबह विजिबिलिटी कम रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहने की का अनुमान जताया है. यहां सुबह के समय हल्की सी धुंध छा सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 10 से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, 18 दिसंबर को भी प्रदेश का आसमान साफ रहेगा. लेकिन सुबह के समय हल्की सी धुंध छाई रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
एक ओर जहां दिल्लीवाली ठंड की मार से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ जहरीली हवा ने लोगों की टेंशन बढ़ाई है. CPCB के डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली की हवा खतरनाक बनी रही. CPCB के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल AQI 378 रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, सोमवार की तुलना में आज एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार देखने को मिला. वहीं, शहर के कई इलाकों में जहरीले स्मॉग की घनी चादर छाई रही. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई.










