धारीवाल गिना रहे थे उपलब्धि, गुढ़ा ने दिया विपक्ष को मौका, बोले- मेरे ही खिलाफ दर्ज है झूठा मुकदमा

Rajasthan News: हर बार अपने ही मंत्री-विधायकों के बयानों के चलते घिरी रहने वाली सरकार को विधानसभा में एक बार फिर ऐसे ही मामले का सामना करना पड़ा. मंगलवार को जब पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल जवाब दे रहे थे तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह थी सैनिक कल्याण राज्य […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: हर बार अपने ही मंत्री-विधायकों के बयानों के चलते घिरी रहने वाली सरकार को विधानसभा में एक बार फिर ऐसे ही मामले का सामना करना पड़ा. मंगलवार को जब पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल जवाब दे रहे थे तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह थी सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बयान. दरअसल, धारीवाल ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आंकड़े गिनाते हुए बीजेपी को लेकर कहा कि आपके वक्त में 182 की कार्रवाई की जानकारी तो आपको होती ही नहीं थी.

धारीवाल आंकड़े गिनाते हुए विपक्ष को घेर ही रहे थे कि अचानक ही सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि झूठा मुकदमा तो मुझ पर भी लग गया. गुढ़ा के इतना कहते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार का एक मंत्री खुद पर झूठा मुकदमा बोल रहा है. विपक्ष के विधायक खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे.

राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है. एक मंत्री का आरोप लगाने से साफ है कि सरकार अब राज करने का हक खो चुकी है. बीजेपी विधायकों ने गुढ़ा के बयान पर सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए जमकर हंगामा किया. धारीवाल ने कहा कि ये पूरा प्लान है और ये जवाब सुनना नहीं चाहेंगे. आप लोग पहले से तैयारी करके आए हैं. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के दखल के बाद हंगामा शां​त हुआ. सरकार अपना जवाब दे रही है तो उसे सुनिए. जब हंगामा शांत हुआ तो मंत्री राजेंद्र गुढ़ा फिर से बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन स्पीकर ने मंजूरी नहीं दी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थानः 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी किया आदेश, जानें

    follow on google news