CBSE 12th Result: अपूर्वा शर्मा ने 12th में कॉमर्स लेकर किया ऐसा कमाल कि मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

सुशील कुमार जोशी

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

CBSE Class 12th Rajasthan Topper: सीकर (Sikar news) की बेटी अपूर्वा शर्मा (apoorva karwa CBSE 12th marksheet) ने 10वीं के बाद कॉमर्स की पढ़ाई कर 12वीं में 99.40 फीसदी अंक हासिल किया है. अपूर्वा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.  अपूर्वा ने 5 विषयों में से 2 में पूरे के पूरे अंक प्राप्त किए हैं. वहीं बाकी 3 विषयों में अपूर्वा को 95 प्लस नंबर मिले हैं.

अपूर्वा प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन की छात्रा हैं. इसी एकेडमी के अभय शर्मा ने 99.60 फीसदी अंक हासिल किया है (CBSE 12th Result 2024 Declared). अभय ने भी 3 विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं एक एडिशनल सब्जेक्ट में 100 में 100 अंक हासिल किया है. 

अपूर्वा ने इस खुशी को जाहिर करते हुए राजस्थान तक को बताया कि उसने कॉमर्स सब्जेक्ट चुना था जिसका मोटिव यही था कि वो आगे सीए की तैयारी करेगी. अपूर्वा ने कहा कि हॉस्टल में रहते हुए भी उसने कभी खुद पर किसी तरह का प्रेशर नहीं लिया बल्कि फ्री माइंड होकर अच्छे से स्टडी की. अपनी पढ़ाई की कन्टीन्यूटी को बनाए रखी जिसका परिणाम सबके सामने है. 

इन विषयों में 100 में से 100 अंक किए हासिल

अपूर्वा करवा ने इकोनॉमिक्स में 100, हिंद म्यूजिक वोकल में 100 और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. 
वहीं अभय शर्मा ने हिस्ट्री में 100, पॉलिटिकल साइंस में 100, हिंद म्यूजिक वोकल में 100 और पेंटिग में भी 100 अंक हासिल किए हैं. यहां क्लिक करके देखें अभय शर्मा की मार्कशीट

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रिंस एकेडमी के चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने कहा कि  6 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने 99.00 से अधिक अंक हासिल किए हैं. जो स्टूडेंट इतने अंक लाए हैं उसके पीछे बच्चों शिक्षकों और पेरेंट्स का हाथ है. इसी बदौलत आज ये संभव होे पाया है. 

CBSE Result 2024 Toppers: जयपुर की रिया सहगल ने 12वीं में हासिल किए 99.40%, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT