गहलोत के बेटे वैभव को हराने के लिए एक बार फिर बीजेपी ने झोंकी ताकत, पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा भी दांव पर!

Naresh Bishnoi

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

जालौर- सिरोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां से कांग्रेस ने वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी से लुंबाराम चौधरी मैदान में हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे को हराने के लिए अब बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. साल 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने जोधपुर सीट पर वैभव गहलोत को शिकस्त दी थी. लेकिन इस बार वैभव गहलोत को जालौर-सिरोही से टिकट दिया है.  

इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और बैठकों का दौर जारी है. सांचोर भीनमाल उपखंड मुख्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव, सांसद देवजी पटेल, रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल सहित कई बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.

लुंबाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी में ही यह संभव है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है. अब सभी कार्यकर्ता इस सीट को निकालने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.

 

 

"कांग्रेस में कोई नेता ही नहीं, इसलिए उतारा बाहरी उम्मीदवार"

उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता और किसान को जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से आपके बीच भेजा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान हक और बड़े-बड़े दायित्व संभालने की जिम्मेदारी दे रहे हैं. वह पिछले लंबे समय से माही बजाज के पानी के लिए प्रयासरत रहे हैं और आगे भी प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस के पास जालौर सिरोही जिले से ऐसा कोई नेता नहीं है, इसलिए कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में बाहरी उम्मीदवार को लाया गया है." 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT