Loksabha election के साथ राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर फिर क्यों हो रहा चुनाव? जानें पूरी डिटेल

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bagidora by election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान (rajasthan loksabha election 2024) समेत देशभर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की एक विधानसभा सीट की भी चर्चा हो रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव होगा. उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख 26 अप्रैल तय की गई है.

बागीदौरा विधानसभा सीट (bagidora assembly seat) पर उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होगा. नोमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल और उम्मीदवारों के नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. इसके बाद 26 अप्रैल को वोटिंग और 4 जून को मतगणना होगी.

 

 

महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी सीट

19 फरवरी को बड़े आदिवासी नेता और बागीदौरा से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही बागीदौरा सीट खाली हो गई थी. अब लोकसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव होगा जिसकी तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. अब जल्द ही इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT