Video: हनुमान बेनीवाल को लेकर गहलोत कर रहे पैरवी, कांग्रेस में मचा बवाल!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक नागौर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर अब पेंच फंस गया है.

social share
google news

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए राजस्थान (rajasthan) में कांग्रेस (congress) ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक नागौर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर अब पेंच फंस गया है. अब कांग्रेस पार्टी गठबंधन के मसले पर दो धड़ों में बंटती हुई नजर आ रही है.

सूत्रों की मानें तो पेंच कांग्रेस के भीतर फंस गया है. दरअसल, पश्चिम राजस्थान यानी मारवाड़ के कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. वे चाहते हैं कि कांग्रेस आरएलपी के साथ गठबंधन न करके खुद के दम पर चुनाव लड़े. ऐसे में आरएलपी के साथ गठबंधन के मसले पर कुछ नेताओं के विरोध के चलते फिलहाल इस पर कोई फाइनल सहमति नहीं बन पाई है.

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT