Lok Sabha Election: राजस्थान की इस सीट पर पायलट और किरोड़ीलाल मीणा की किस्मत दांव पर!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ दौसा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. जबकि इस क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री और दौसा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पायलट के लिए बड़ी चुनौती है.

social share
google news

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बीजेपी (BJP) ने 15 और कांग्रेस (Congress) ने 10 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस और बीजेपी की एक और लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है. अब निगाहें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के गढ़ दौसा पर हैं. क्योंकि कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के भरोसे पूर्वी राजस्थान में पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरने के लिए तैयार हैं. जबकि कैबिनेट मंत्री और दौसा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी बड़ी चुनौती है. फिलहाल इस सीट पर दोनों ही पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. 

ऐसे में हर किसी कि निगाहें इस बात पर टिकी है कि दौसा से किसको मौका दिया जाएगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार दौसा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर किराड़ी लाल मीणा के भाई जगहमोन को टिकट दे सकती है.

वहीं, कांग्रेस की ओर से पायलट के कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा के मैदान में उतरने की संभावना है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मुरारी लाल मीणा की पत्नी बहुत ही कम मतों से हारी थी. लेकिन इस बार यहां कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT