Dotasra Vs Dilawar: गोविंदसिंह डोटासरा का पलटवार, बोले-मानहानि का केस करूंगा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

राजस्थान (rajasthan news) में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मैदान में नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. एक तरफ जानता के बीच वादों के साथ जा रहे हैं वहीं एक विपक्षियों को कटघरे में खड़ा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore) के बीच सोशल मीडिया पर खींचतान खूब चर्चा में रही. अब ये खींचतान शिक्षामंत्री मदन दिलावर (madan dilawar) और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच जारी है. मदन दिलावर के बयानों पर गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ किया है वे अपने वकील से बात कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो मानहानि का केस करेंगे. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने ये भी कहा- वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं. शिक्षामंत्री होकर शिक्षा के अलावा जो कुछ गालियां जिनको देनी हैं वो देते हैं. पहले भी एक दिन गांव में धक्का मुक्की हुई थी. दलित महिला से धक्कामुक्की की है. ऐसे शिक्षामंत्री हैं बीजेपी में तो, मैं समझता हूं कि शिक्षा का क्या हाल होगा, बच्चों का क्या हाल होगा. ये देखने वाली बात है. 

SOG के हेड हैं मदन दिलावर?- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- जो अपराधी हैं उनको पकड़ो... मैं पूछना चाहता हूं कि मदन दिलावर जी क्या एसओजी के हेड हैं? डीजीपी हैं? गृह मंत्री हैं देश के? प्रधानमंत्री हैं? कैसा बकवास करते हैं.. ये बकवास है. एक मंत्री साधारण व्यक्ति को भी और जनप्रतिनिधि को ऐसा नहीं कहना चाहिए. शिक्षा का विजन बता मेरे भाई... वो जेल जाएगा, महिला को धक्का दे दो.. किसी के पैर तोड़ने की नसीहत.. जो नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देगा वो राम हत्यारा होगा.. इस तरीके का बयान देना .. शायद वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दिलावर से नहीं संभल रहा विभाग- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा- उनसे विभाग तो नहीं संभल रहा है. ऐसे जनप्रतिनिधि बीजेपी में मंत्री बने हुए हैं और शिक्षा जैसा महकमा है तो हमारा सिर शर्म से झुक रहा है.. शिक्षा मंत्री काली चरण सराफ भी रहे हैं.. घनश्याम तिवाड़ी जी भी रहे हैं, डॉ. सीपी जोशी जी भी रहे हैं और शिक्षामंत्री तो मैं भी रहा हूं भाईसाब.

ध्यान देने वाली बात है कि रामगंजमंडी नगर मे चुनावी सभा में मदन दिलावार ने फिर कहा कि अशोक गहलोत (Ashok gehlot) और गोविंद सिंह डोटासरा को इतरा रहे हैं. इन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर को (paper leak in rajasthan) बेचा है. राजीव गांधी स्टडी सर्कल में जो कांग्रेस के लोग थे उन्हें पेपर की रखवाली के लिए बैठाया वही लोग चाबी से ताला खोलकर पेपर को ले गए और बेचकर करोड़ों रुपए कमाए. आज पोल खुल गई है.

ADVERTISEMENT

यहां क्लिक करके पढ़िए... दिलावर ने और क्या कहा...डोटासरा और गहलोत को जेल में कितनी मिलेगी रोटी?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT