Lok sabha election: किरोड़ी मीणा ने ऐसा क्यों कहा कि जसकौर मीणा की नजर में मैं ही नाग हूं

Sandeep Mina

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दोनों ही राजनीतिक दलों के बड़े नेता चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ दौसा की राजनीति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस (congress) और बीजेपी (BJP) एक दूसरे पर जुबानी हमले भी कर रहे हैं. वहीं इससे अलग  दौसा में कुछ और ही राजनीतिक घटनाक्रम हो रहा है.  यहां एक ही पार्टी के दो बड़े नेता बयानों में उलझे हुए हैं.

30 मार्च को जिला मुख्यालय पर बीजेपी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जसकौर मीणा (jaskaur meena) ने खुले मंच से एक बार फिर बिना नाम दिए हुए किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi lal meena) पर जमकर निशाना साधा. उन्हें मच से सांप (snake in dausa) की संज्ञा दे दी. जसकोर मीणा कहा कि दौसा से सांपों को निकाल कर बाहर भगाना है जो कांग्रेस के सांप बने हुए थे. उन सांपों को दौसा संसदीय क्षेत्र से बाहर भगाना है.मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कन्हैया लाल मीणा को जीताकर भेजना है. कन्हैयालाल मुझसे भी सीधे हैं. इस दौरान जसकौर  मीणा ने राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बाबा को तो यह भी नहीं पता की  चना पेड़ के नीचे आता है या फिर ऊपर. 

किरोड़ी लाल मीणा ने किया पलटवार

 इधर दौसा में किरोड़ी मीणा ने कहा कि सांसद जसकौर मीणा की नजर में मैं ही नाग हूं. उनके बयानों से वो खुद निपट गई हैं. किरोड़ी मीणा ने कहा कि उन्होंने कभी भी जसकौर के खिलाफ बयानबाजी नहीं की है. किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा में रहना चाहिए. प्रतिपक्ष पर बयान देते समय भी मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए. आपको बता दें कि सांसद जसकौर मीणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा था कि जिस घर में सांप रहता हो उसे घर के किसी भी सदस्य को नींद नहीं लेनी चाहिए. इस बयान को भाजपा के ही एक बड़े नेता पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा था.  इस दौसा संसदीय क्षेत्र से अंदर के सांपों को निकाल कर, जो कांग्रेस के सांप बने हुए थे, उन्हें निकालकर नष्ट करके भाजपा के प्रत्याशी को जिताना है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राजस्थान में सबसे कम मतों से दौसा सीट से भाजपा जीती थी. इस बार बहुत विधायक भी है. ऐसे में संकल्प ले लिया तो इस सीट पर जीत का आंकड़ा 6 लाख तक भी ले जा सकते हैं.

इधर किरोड़ी लाल मीणा ने सांप वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले विपक्ष में रहते हुए जो मुद्दे उठाए थे, उन मामलों में 18 थानेदारों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है. कांग्रेस की सरकार को उनके कार्यकाल के दौरान इन्हें जेल में डालना चाहिए था. अब मीणा समाज को गुमराह करने के लिए बयान दिए जा रहे हैं. भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा को कुछ नहीं दिया. कांग्रेसी यह बात इसलिए ज्यादा कह रहे हैं क्योंकि मीणा समाज के लोग भोले होते हैं और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि देश आगे बढ़े और विश्व पटल पर देश का नाम हुआ है, पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब मिला है. ऐसे में प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए दौसा ही नहीं बल्कि प्रदेश की सभी 25 सीटें झोली में डाली जाएंगी.

यह भी पढ़ें: 

Video: गुंजल पर बिड़ला के भाई का विवादित बयान, चड्‌डी, अल्टरेशन और मेरी...
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT