Video: BJP छोड़ कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल ने छुए अशोक गहलोत के पैर, इधर शांति धारीवाल रहे नदारद
धारीवाल की गैरमौजूदगी को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि धारीवाल अब भी गुंजल से शायद नाराज हैं?
ADVERTISEMENT
धारीवाल की गैरमौजूदगी को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि धारीवाल अब भी गुंजल से शायद नाराज हैं?
पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) की मौजूदगी में प्रहलाद गुंजल (Prahlad gunjal) ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. गुंजल कांग्रेस में आए तो सारे कांग्रेसियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रहलाद गुंजल ने गहलोत के पैर छूकर ये बता दिया कि अब उनकी विचारधारा बीजेपी से मेल नहीं खाती, बल्कि अब उनकी आस्था कांग्रेस में हो चुकी है. जिस वक्त गुंजल कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे, सारे नेता खुश थे, सबके चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन हैरान करने वाली बात ये दिखी कि गुंजल के स्वागत में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल (shanti dhariwal) मौजूद नहीं थे.
धारीवाल की गैरमौजूदगी को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि धारीवाल अब भी गुंजल से शायद नाराज हैं, क्यों कि अपने धुर विरोधी रह चुके गुंजल का यूं कांग्रेस में आना अब शायद धारीवाल को रास नहीं आ रहा. हालाकि गुंजल ने कांग्रेस ज्वॉइन करते समय धारीवाल को लेकर अपने गिले शिकवे दूर करने की भी कोशिश की.
कल तक जो प्रहलाद गुंजल पिछली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते नहीं थकते थे, आज वही गुंजल कांग्रेस की विचारधारा से इतने प्रभावित हो गए, कि वो अब कांग्रेसी हो चुके हैं. प्रहलाद गुंजल ने पिछली अशोक गहलोत की सरकार और उनके तमाम मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनमें सबसे पहले वो शांति धारीवाल का ही नाम लेते थे, लेकिन अब जब वो कांग्रेस का पट्टा पहन चुके हैं तो गहलोत भी उनकी पीठ थपथपा रहे हैं. डोटासरा जी भी उनकी शान में कसीदे पढ़ रहे हैं, उनकी बहादुरी और दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं.
प्रहलाद गुंजल के साथ सचिन पायलट के करीबी साथी नरेश मीणा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. नरेश मीणा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रहलाद गुंजल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. गुंजल अकेले कांग्रेस में नहीं आए, बल्कि तमाम नेताओं की वो फौज जो कल तक बीजेपी में थी, अब गुंजल के साथ आकर कांग्रेसी हो गई है. गुंजल अब कोटा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं. नरेश मीणा कहां से लड़ेंगे ये भी जल्द ही साफ होने वाला है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में आने से अब धारीवाल का क्या रिएक्शन होने वाला है. क्या धारीवाल और गुंजल एक साथ एक मंच पर दिखेंगे? टिकट किसी का भी फाइनल हो, क्या गुंजल और धारीवाल एक साथ प्रचार में दिखेंगे? चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल पर आपकी क्या राय है?
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
वायरल वीडियो पर डोटासरा का बयान- 1 लाख की थैली दो और मुख्यमंत्री से मिलो, जानें ऐसा क्या है इस Video में?
ADVERTISEMENT