गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूरे: सीएम ने बताया, राजनीति से संन्यास के बाद करेंगे ये काम

Ashok Gehlot Government Completes 4 years: राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के आज 4 वर्ष हो चुके हैं. 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने तीसरी बार राजस्थान के सीएम की शपथ ली थी. इसके बाद राजस्थान में कई तरह के राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिले. इन 4 वर्षों में कई बार राजनैतिक अस्थिरता देखने […]

NewsTak
social share
google news

Ashok Gehlot Government Completes 4 years: राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के आज 4 वर्ष हो चुके हैं. 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने तीसरी बार राजस्थान के सीएम की शपथ ली थी. इसके बाद राजस्थान में कई तरह के राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिले. इन 4 वर्षों में कई बार राजनैतिक अस्थिरता देखने को मिली. इन सब के बीच सीएम गहलोत ने अपने 4 वर्ष पूरे किए. इस अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केन्द्र पर सीएम गहलोत ने पहुंचकर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. 5 दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के 4 वर्ष के कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इस प्रदर्शनी में सरकार के 25 विभागों की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है. अब दोपहर 1.30 बजे से सीएम गहलोत सीएम निवास से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के द्वारा किए गए कामकाज का लेखा-जोखा बता रहे हैं. पढ़िए क्या कह रहे हैं सीएम गहलोत..

  • कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री अशोक चांदना ने की. उन्होंने मंच पर सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोल रहे हैं, उन्होंने सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सभी का आभार जताया. 
  • डोटासरा ने चिंरजीवी स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना हमें राइट टू हेल्थ की ओर ले जाती है. 
  • महात्मा गांधी 1670 इंग्लिश स्कूल खोले, जिसमें 3 लाख से ज्यादा बच्चे इसका लाभ मिल रहा है.
  • किसान के कर्जमाफी पर कहा हमने कॉपरेटिव बैंक के सभी कर्ज माफ कर दिया.
  • किसान मित्र योजना के बारे में कहा- किसानों को लाभ देने के लिए हमने किसान को दिन में बिजली दी. और 12,000 रु तक की सब्सिडी भी दी.
  • सरकार की योजना पर डोटासरा ने कहा- आप सभी से सहयोग की अपील करता हूं. 
  • पीसीसी चीफ ने कहा राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा के लिए हमने अच्छे कदम उठाएं.ऐसा पूरे हिंदुस्तान में नहीं हुआ.
  • डोटासरा ने कहा- पत्रकारों के लिए आप कुछ करिए. पत्रकारों के लिए कोई घोषणा आप करिए.
  • राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बोलते हुए पत्रकारों के बारे में कहा कि आप पॉजिटिव काम कर रहे हैं.
  • रंधावा ने कहा मुझे सभी के काम का पता चल गया. रंधावा ने सीएम के काम को देखकर उनका धन्यवाद किया.
  • पीसी के दौरान सीएम गहलोत के साथ मंत्री पीसीसी चीफ, शांति धारीवाल, अशोक चांदना और सभी मंत्री मौजूद है. 
  • रंधावा ने कहा हमे झूठ नहीं बोलना, हमें सच बोलना है. चुनाव में हम लोगों के बीच सच लेकर जाएंगे. 
  • रंधावा ने सीएम से कहा अब आपको पांचवें साल और अधिक काम करना है. 
  • सीएम गहलोत बोल रहे हैं, उन्होंने कहा- मैं इतना बोल चुका हूं, आप सभी सवाल पूछ सकते हैं. 
  • सीएम गहलोत ने कहा हमारी नीति और नीयत साफ है. हम जनता को भूलते नहीं है. 
  • सीएम ने चिरंजीवी और ओपीएस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे जनता को लाभ मिलेगा.
  • सीएम ने कहा सीजीएचएस की तर्ज पर राजस्थान में चिरंजीवी योजना लागू की. हमारी योजना से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है. 
  • ओपीएस पर सीएम ने कहा इससे नौकरी करने वालों का बुढ़ापा सुधरता है. बुढ़ापे में पेंशन से सम्मान मिलता है. ये भारत सरकार नहीं समझती.
  • सीएम ने कहा कोरोना के हमारे मैनेजमेंट की तारीफ दुनिया में हुई. भीलवाड़ा मॉडल की मोदी जी ने भी तारीफ की. 
  • गहलोत ने कहा मोदी जी मॉडल नहीं मार्केटिंग करते हैं.
  • पीएम मोदी ने राजीव गांधी के सपने का सबसे अधिक उपयोग किया है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग बैठा दिए.  
  • केन्द्र सरकार ने कोई कर्जा माफ नहीं किया. हमने कॉपरेटिव बैकों का अनलिमिटेड कर्जा माफ किया. हमने राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्जा माफ नहीं क्योंकि मोदी सरकार सहयोग नहीं कर रही. हमने 14,000 करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया. इससे 22 लाख किसानों को फायदा मिला. 
  • हम किसानों को बिजली बिलों पर हर महीने एक हजार रुपए की छूट दे रहे हैं. 
  • सीएम ने कहा अगला बजट हम बच्चों, युवाओं को समर्पित कर रहे हैं. 
  • सीएम ने कहा हमने पुलिस सिस्टम में सुधार किया, साथ ही FIR करना अनिवार्य किया, इससे पीड़ितों को न्याय मिल रहा है. 

सीएम ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा- मुझे एक बजट और लाना है. जो रह गया उसे पूरा करेंगे. हमारी मंशा उन सब मुद्दों पर पूरा करना है. साथ ही सीएम ने कहा राजस्थान में कोई विवाद नहीं है. हम प्यार मोहब्बत से रहते हैं. बजट कितना खर्च हुआ, इस सवाल पर सीएम ने कहा आने वाले सत्र में यह सवाल विधायक पूछेंगे, आपको पता चल जाएगा. सीएम गहलोत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब मैं पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट लूंगा, तब पॉलिटिक्स पर क्लॉसेज लूंगा.

बेरोजगारों के सवाल पर सीएम ने कहा हमने 1.35 लाख नौकरियां दे दी और 1.25 लाख नौकरियां प्रोसेस में है. इतनी नौकरी किसी सरकार ने नहीं दी. इनवेस्ट राजस्थान से और अधिक संभावनाएं बढ़ेगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ओपीएस फैसले पर कहा हमारा यह फैसला लागू रहेगा. हम पीछे नहीं हटेंगे. हमने लागू किया इसके अलावा 4 राज्यों ने भी इसकी घोषणा की.  नए जिलों के बारे में सीएम गहलोत ने कहा- आप इंतजार कीजिए. बजट में देखा जाएगा

यह भी पढ़ें...

सीएम ने ERCP योजना पर कहा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत जनता को गुमराह कर रहे हैं. अकारण 13 जिलों की जनता पानी की समस्या को भुगत रही हैं. अलवर जिले में पानी की बड़ी समस्या है. 40 प्रतिशत आबादी को मोदी सरकार को नराजगी भुगतनी पड़ेगी. सीएम ने कहा राजस्थान के 25 एमपी बात नहीं कर पाते हैं. बीजेपी में खतरनाक माहौल है. एमपी बात करने से डरते हैं, वहां नाम के एमपी है.

जिलास्तर पर सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर होंगे सरकारी  कार्यक्रम

वहीं 18 दिसंबर को दौसा में सीएम गहलोत योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और सिकंदरा में सुबह 11 बजे से प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 19 से 26 दिसंबर तक स्कूलों में मॉडल स्टेट राजस्थान सरकार के सामाजिक सुरक्षा, योजनाएं विषय पर निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. 22 से 28 दिसंबर तक प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा और स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी देंगे.

सरकार के 4 साल पूरे होने पर सभी जिला प्रभारी मंत्री 22 से 24 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनियों का शुभारंभ करेंगे और जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के 4 साल के कामकाज के बारे में जानकारी देंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp