लाइव

Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: झोपड़ी में रहने वाले को राजस्थान में बनाया गया कैबिनेट मंत्री, जानें वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: झोपड़ी में रहने वाले को राजस्थान में बनाया गया कैबिनेट मंत्री, जानें वजह
Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: झोपड़ी में रहने वाले को राजस्थान में बनाया गया कैबिनेट मंत्री, जानें वजह
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:46 PM • 31 Dec 2023

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 05:11 PM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: झोपड़ी में रहने वाले बाबूलाल खराड़ी बने राजस्थान में कैबिनेट मंत्री

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: राजस्थान में बाबूलाल खराड़ी को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. और तो और उनके दो पत्नियां भी हैं. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी सभी की शादी हो चुकी है. बाबूलाल खराड़ी आरएसएस की पसंद माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें राजस्थान में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • 04:15 PM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सेना में कर्नल रहे, दो बार जीत चुके हैं लोकसभा का चुनाव

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: 53 वर्ष के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा (जयपुर) सीट से अभिषेक चौधरी को 50 हजार वोटों से हराया है. इससे पहले वह सेना में कर्नल रहे हैं. ओलंपिक पदक जीत चुके हैं. दो बार लोकसभा के सांसद रहे हैं, एक बार मोदी कैबिनेट में मिनिस्टर रहे हैं. राजपूत नेता के तौर पर उभरे हैं.
  • 02:35 PM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: वसुंधरा राजे के इन करीबियों को मिली मंत्रिमंडल में जगह

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: जोधपुर की लूणी विधानसभा सीट से विधायक जोगाराम पटेल, जोधपुर की लोहावट विधानसभा क्षेत्र से विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने कृष्ण कुमार बिश्नोई और सिरोही विधानसभा सीट से विधायक ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. ये चारों नेता पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:42 PM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: गजेंद्र सिंह खींवसर की प्रोफाइल

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: गजेंद्र सिंह खींवसर: 65 वर्ष के गजेंद्र सिंह खींवसर जोधपुर जिले के लोहावट से चुनाव जीतकर आए हैं. इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी दो बार मंत्री रहे हैं. 2003 में ऊर्जा राज्य मंत्री, 2013 में उद्योग मंत्री रहे हैं. उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नेताओं में गिना जाता है.
  • 11:43 AM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: डॉ किरोड़ी लाल मीणा की प्रोफाइल

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: डॉ किरोड़ी लाल मीणा: 71 साल के डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले किरोड़ीलाल वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रहे हैं. इन्होंने सवाई माधोपुर से कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार से अधिक वोटों से हराया है. विधायकी के चुनाव से पहले यह राज्यसभा सांसद थे. राजनीति करियर देखे तो अब तक 5 बार विधायक, दो बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 11:05 AM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: मंत्री पद की रेस से पिछड़े बाबा बालकनाथ

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: मंत्री पद की शपथ के बाद एक नाम की बहुत चर्चाएं हैं. तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ पहले सीएम और अब मंत्री बनने की रेस से भी पिछड़ गए हैं. इसके पीछे की एक वजह मीडिया ट्रायल के शिकार हो जाना भी बताया जा रहा है.
  • 09:38 AM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: शपथ के बाद सीएम भजनलाल के छुए पैर

    शनिवार को कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से कन्हैयालाल चौधरी (मालपुरा ) और संजय शर्मा (अलवर) ने शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल के पैर छुए. बाकि मंत्रियों ने उनका अभिवादन किया.
  • 09:38 AM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: ये विधायक पहली बार बने मंत्री

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: शनिवार को राजस्थान में मंत्रिपरिषद गठन हो गया है. पहली बार मंत्री बनने वालों में खुद सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, राज्यवर्धन राठौड़, जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश रावत, अविनाश गहलोत,  जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी, सुमित गोदारा, गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, संजय शर्मा, हीरालाल नागर, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके बिश्नोई और जवाहर सिंह बेढम शामिल हैं.
  • 03:24 PM • 31 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: भजनलाल कैबिनेट में सबसे कम पढ़ा मंत्री

    Rajasthan Cabinet Expansion Update LIVE: भजनलाल कैबिनेट में जोराराम कुमावत सबसे कम पढ़े मंत्री हैं. पाली जिले की सुमेरपुर सीट से चुनाव जीतकर आए हैं, ये भजनलाल कैबिनेट में सबसे कम 7 वीं कक्षा पास मंत्री हैं. दूसरी बार विधायक बने हैं. कुम्हार समाज से आते हैं. पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT