लाइव

Rajasthan News Live: विधानसभा में CM समेत सभी विधायकों की कल ट्रेनिंग!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan News Live: विधानसभा में CM समेत सभी विधायकों की कल ट्रेनिंग!
Rajasthan News Live: विधानसभा में CM समेत सभी विधायकों की कल ट्रेनिंग!
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:06 PM • 15 Jan 2024

    Rajasthan news live update: राजस्थान विधानसभा में सीएम समेत सभी विधायकों की कल होगी ट्रेनिंग

    Rajasthan news live update: राजस्थान विधानसभा में 16 जनवरी को सीएम भजनलाल और स्पीकर वासुदेव देवनानी समेत सभी विधायकों की ट्रेनिंग होगी. सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक अलग-अलग सत्र होंगे. सत्र की शुरूआत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अभिभाषण से होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत कई जानकारों का सत्र होगा.
  • 09:15 PM • 15 Jan 2024

    Rajasthan news live update: रविंद्र सिंह भाटी के इलाके में बीजेपी कर रही वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी

    Rajasthan news live update: बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इसी बीच एक तस्वीर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. ये तस्वीर किसकी है और रविंद्र सिंह भाटी के इलाके में बीजेपी क्या प्लान बना रही है इसे जानने के लिए यहां क्लिक करिए
  • 06:07 PM • 15 Jan 2024

    Rajasthan news live update: नेता प्रतिक्ष को लेकर कहां फंसा पेंच?

    Rajasthan news live update: नेता प्रतिपक्ष को लेकर पेंच कहां फंस रहा है. प्रदेश में सरकार बन गई, कैबिनेट बन गई, शपथ ग्रहण हो गया पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है. माना जा रहा है कि यहां भी गहलोत और पायलट के चलते पेंच फंसा है. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी से पहले-पहले नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो जाएगा. हालांकि किसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए इसे नेकर पशोपेश जारी है.
  • 04:29 PM • 15 Jan 2024

    Rajasthan CM: मंत्री और अफसर आपस में करेंगे टिफिन शेयरिंग

    अफसरों और मंत्रियों के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए सीएम भजनलाल ने टिफिन शेयरिंग को लेकर बात कही है. आपसी टकराव की स्थिति से बचने और मजबूत रिश्तों के लिए सीएम भजनलाल ने यह फैसला लिया है कि महीने में कम से कम एक बार मंत्री और अफसर अपना टिफिन शेयर करेंगे. इसे विधायकों और अफसरों के साथ लागू करने की बात भी कही जा रही है. यहां पढ़िए पूरी खबर
  • ADVERTISEMENT

  • 04:25 PM • 15 Jan 2024

    Bhajanlal sharma: मंत्रियों और अफसर के बीच रिश्ते बेहतर रखने की कवायद में सीएम भजनलाल

    राजस्थान में बीजेपी सरकार और मंत्रिमंडल गठन के बाद अब कामकाज में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है. सीएम भजनलाल शर्मा की कोशिश है कि सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों में बीच रिश्ते बेहतर रहें. दोनों के बीच कड़वाहट ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने खास फॉर्मूला सुझाया है. इसकी एक वजह यह भी है कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मंत्रियों ने ब्यूरोक्रेसी हावी होने के आरोप लगाए, जिससे अफसरों से दूरी बढ़ गई. अब इसे देखते हुए सीएम ने नया रास्ता निकाला है.
  • 03:51 PM • 15 Jan 2024

    Congress: कांग्रेस विधायक के खिलाफ मारपीट के आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान और उनकी पत्नी पूर्व विधायक साफिया खान सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. विधायक समेत इन लोगों पर जानलेवा हमला करने और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने जान से करने और मेरे प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दी. मेरी पत्नी से भी अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने करवाया है. क्योंकि मेरे और विधायक के बीच मुकदमा चल रहा है. सिविल कोर्ट में विवादित जमीन पर उन्हें किसी तरह का निर्माण नहीं करने के लिए न्यायालय ने पाबंद किया हुआ है.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:56 PM • 15 Jan 2024

    Rajasthan news: भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक कब? इस सवाल पर डोटासरा ने किया ये तंज

    Rajasthan news: भजनलाल शर्मा के कैबिनेट का गठन हुए 15 दिन हो गए. अब जब लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा- 'जब दिल्ली से पर्ची आएगी'.
  • 12:19 PM • 15 Jan 2024

    death of cows in Kota: कोटा में हो रही गायों की मौत पर तेलंगाना विधायक ने उठाई आवाज

    death of cows in Kota: राजस्थान के कोटा में पिछले कुछ दिनों में ठंड की वजह से 200 से ज्यादा गायों की मौत हुई है. अब इस घटना पर तेलंगाना से भी आवाज उठने लगी है. तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, "मैं नगर निगम कमिश्नर और बीजेपी सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि ठंड के कारण गाय कैसे मार सकती है, इसकी इंक्वारी होनी चाहिए. जो कोई भी व्यक्ति हो चाहे नगर निगम कारपोरेशन का अधिकारी ही क्यों ना हो. जिनके कारण गौ माता की मृत्यु हुई है उनको दंड मिलना चाहिए."
  • 10:46 AM • 15 Jan 2024

    Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस के पास अब 4 दिन शेष, जल्द होगा ऐलान

    Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी ने सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है. वहीं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है. 16वीं विधानसभा की कार्यवाही 19 जनवरी से शुरू होने जा रही है इसलिए उससे पहले कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुनना होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बहुत जल्द नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा.
  • 09:34 AM • 15 Jan 2024

    Rajasthan News : राजस्थान के वनमंत्री संजय शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

    Rajasthan News : राजस्थान के वनमंत्री संजय शर्मा (Sanjay Sharma) का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह शहरवासियों के साथ भांगड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ पंजाबी समाज के लोगों ने भी खूब डांस किया जिसका वीडियो सामने आया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 08:44 AM • 15 Jan 2024

    Rajasthan News Live: राजमाता ST-2 की मौत के बाद सरिस्का में पहली बार बनेगा बाघ स्मारक

    Rajasthan News Live: देश की सबसे उम्र दराज बाघिन एसटी2 के निधन के बाद वन मंत्री संजय शर्मा ने बाघिन का स्मारक बनाने की बात कही है. सरिस्का में पहली बार ऐसा मौका होगा जब किसी बाघ का स्मारक बनेगा. सरिस्का आने वाले पर्यटक भी इस स्मारक पर फूल चढ़ा सकेंगे.
  • 10:05 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News Live: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया

    Rajasthan News Live: कांग्रेस के कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ दी. अब इस पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को आजादी है कि उसे किस दल में, किस विचारधारा में रहना है. समय बताएगा कि यह निर्णय सही है या नहीं."
  • 09:50 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News : लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने तैयार किया ये प्लान

    Rajasthan News : विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती. ऐसे में पार्टी ने चुनावी तैयारी के लिए एक साथ तीन कमेटियों की बैठक निर्धारित कर ली है. 17 और 18 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इलेक्शन कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी और कोर कमेटी की बैठकें होंगी. दो दिन चलने वाली बैठकों के दौरान पहले से नियुक्त किए सभी 25 लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक भी होनी है. कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप पहले से ही देना चाहती है.
  • 09:48 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस के पास महज 5 दिन शेष

    Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में नई लीडरशिप खड़ी कर दी है. वहीं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है. इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की बैठक भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. अब 16वीं विधानसभा की कार्यवाही 19 जनवरी से शुरू होने जा रही है और उससे पहले कांग्रेस को अपना नेता प्रतिपक्ष चुनना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बहुत जल्द नेता प्रतिपक्ष को का ऐलान कर दिया जाएगा.
  • 08:51 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News : डीग में एसपी के ड्राइवर और डीएसपी के गनमैन के बीच हुई जमकर हाथापाई

    Rajasthan News : डीग कस्बे में पुलिस निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन सड़क पर कर रही थी. इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (ASP) गुमनाराम और डीग के सीओ डीएसपी आशीष कुमार भी वहां मौजूद थे. इस दौरान डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय का ड्राइवर वहां मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंचा. वहां डीएसपी आशीष कुमार का गनमैन भी पहले से मौजूद था. पहले दोनों के बीच हल्की कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों के बीच जमकर जूतम-पैजार होने लगी. पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 06:14 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News : अशोक गहलोत ने बता दिया सोनिया-राहुल राम मंदिर क्यों नहीं जा रहे?

    Rajasthan News : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बताया, “शंकराचार्य ही बहिष्कार कर रहे हैं. वो तो धर्मगुरु भी हैं. उनके कहने के बाद क्या बचता है. पूरा देश ये बात समझ रहा है. राम मंदिर में सबकी आस्था है. जिसकी आस्था है वो जाए किसी को मना नहीं है. लेकिन इसको जानबूझकर बीजेपी और आरएसएस का प्रोग्राम बना दिया गया है. इसलिए सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में कैसे जाते?”
  • 04:51 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News Live : कई संगठनों ने की थी ड्राई डे रखने की मांग

    Rajasthan News Live : जयपुर में मीट की दुकानें बंद रखे जाने के आदेश के बाद कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने शराब की दुकानें बंद किए जाने की भी मांग रखी थी. आखिरकार 14 जनवरी को राज्य सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे रखे जाने के आदेश जारी कर दिए.
  • 04:40 PM • 14 Jan 2024

    Rajasthan News Live : 22 जनवरी को जयपुर में मीट की दुकानें भी रहेंगी बंद

    Rajasthan News Live : ड्राई डे घोषित किए जाने से कुछ दिन पहले जयपुर में 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश भी जारी हो चुके हैं. इस संबंध में जयपुर की दोनों नगर निगम ने निर्णय ले लिया है. अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को जयपुर में मीट बिक्री बंद रहेगी.
  • 06:15 AM • 15 Jan 2024

    Rajasthan News Live Update: 22 जनवरी को राजस्थान में ड्राई डे घोषित

    Rajasthan News Live Update: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों ने इस दिन ड्राई डे की घोषणा कर दी है. अब राजस्थान में भी 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT