जाति-गोत्र का बंधन आया आड़े तो एक साथ फांसी के फंदे पर लटक गए प्रेमी-प्रेमिका, जानें

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक युवक और युवती के बीच प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन जाति और गोत्र आड़े आने की वजह से दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध सके. इससे दुखी होकर दोनों ने एक साथ पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक युवक और युवती के बीच प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन जाति और गोत्र आड़े आने की वजह से दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध सके. इससे दुखी होकर दोनों ने एक साथ पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

मामला नगर थाना इलाके के गांव सहारनपुर का है जहां के रहने वाले 25 वर्षीय खेमराज को अपने ही गांव की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की मौसम से प्यार हो गया था. दोनों की एक ही जाति और एक ही गोत्र है जिसकी वजह से शादी नहीं हो सकी. दोनों आपस में मिलते थे और बात करते थे जिस पर दोनों के परिजन एतराज जताते थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस की वापसी के लिए रायपुर से मिला फॉर्मूला, अब 70 फीसदी वोटों को साधने की कोशिश

यह भी पढ़ें...

सोमवार को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर एक लड़का और लड़की एक साथ लटके हुए हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़का और लड़की एक ही गांव के रहने वाले हैं जिनकी एक ही जाति और एक गोत्र है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग में जब जाति और गोत्र आड़े आया तो दोनों ने एक साथ मिलकर आत्महत्या कर ली.

नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि सहारनपुर गांव के रहने वाले खेमचंद और लड़की मौसम के शव जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिले हैं. दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 2023 के चुनाव के लिए राजे को बताया जरूरी, दिया ये तर्क

    follow on google news
    follow on whatsapp