गैस कंपनी के दफ्तर पहुंचे मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, अधिकारी से बोले- तुम मेरी कस्टडी में हो, चाहे जो कर लो
Rajasthan News: बयानों के चलते सुर्खियां बटारने वाले राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो चर्चा में है. वीडियों में मंत्री इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के अधिकारी को फटकारते नजर आ रहे हैं. मंत्री गुढ़ा ने यहां तक कह दिया कि मैं राजस्थान सरकार का मंत्री हूं, कुर्सी को जूते पर […]

Rajasthan News: बयानों के चलते सुर्खियां बटारने वाले राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो चर्चा में है. वीडियों में मंत्री इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के अधिकारी को फटकारते नजर आ रहे हैं. मंत्री गुढ़ा ने यहां तक कह दिया कि मैं राजस्थान सरकार का मंत्री हूं, कुर्सी को जूते पर रखता हूं. मंत्री गुढ़ा शनिवार को जयपुर के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दफ्तर पहुंचे और वहां चीफ जनरल मैनेजर को खूब डांटा.
दरअसल, मामला जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड से जुड़ा हैं. मंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि इतनी बड़े हादसे के बाद भी आईओसीएल का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों के इसी रवैए को लेकर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भड़क गए.
उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं तुम्हारी इंसानियत मर चुकी है, जिसे मैं आज जगाने आया हूं. गुढ़ा ने कहा कि किसी व्यक्ति का एक गाड़ी से भी एक्सीडेंट हो जाता है तो कंपनी इंश्योरेंस दे देती. किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार कार में आग लग रही थी और उसमें आदमी फंस गया था. मैंने तुरंत उसे निकाला. मैरे आंख के सामने कोई हादसा होता तो मैं उसकी मदद करता हूं.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने कहा कि अब चाहे तो किसी को भी बुला लो. पुलिस अथॉरिटी को बुलाने लेना या किसी डॉन को बुला लेना. आज मैं आपको कस्टडी में लेता हूं. मैं राजस्थान सरकार का मंत्री कुर्सी को जूते पर रखता हूं. जब अधिकारी अपनी बात रखने लगे तो मंत्री ने तुरंत फटकारा और कहा कि ऐसी बात करते हो, सफाई देते हो. अगर आप वहां जाकर खड़े हो जाते और आंसू बहा आते. तो हमें कुछ और नहीं चाहिए.