मारपीट को रोकने गई पुलिस की पकड़ ली राइफल और फाड़ दी वर्दी, वीडियो हो रहा वायरल
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में कामा थाना पुलिस एक हार्डकोर अपराधी को पकड़ने के लिए जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि रास्ते में कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं इसके बाद वह वहां बीच बचाव करने पहुंच गई. आपस में झगड़ा कर रहे लोग पुलिस कर्मियोंं से उलझ गए और […]

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में कामा थाना पुलिस एक हार्डकोर अपराधी को पकड़ने के लिए जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि रास्ते में कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं इसके बाद वह वहां बीच बचाव करने पहुंच गई. आपस में झगड़ा कर रहे लोग पुलिस कर्मियोंं से उलझ गए और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. यहीं नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मियों की राइफल छीनने का प्रयास किया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिससे नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा कर जाम लगा दिया.
गौरतलब है कि यह मामला मेवात इलाके के कामा थाना क्षेत्र का है. कामा थाना प्रभारी रामकिशन यादव पुलिस जाब्ते के साथ गाड़ी में सवार होकर एक हार्डकोर वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी कामा कस्बे में देवी गेट के पास दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे. जब थाना प्रभारी रामकिशन यादव की निगाह उन पर पड़ी तो वह उन लोगों के पास बीच-बचाव करने के लिए जा पहुंचे. पुलिस की समझाइश से नाराज होकर झगड़ा कर रहे लोग पुलिस के साथ उलझ गए. पुलिसकर्मियों की राइफल छीनने का प्रयास किया और उनके कपड़े फाड़ दिए.
यह भी पढ़ें...
इस पूरी घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग पुलिस कर्मियों से उलझ रहे हैं और उनकी राइफल छीनने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने वहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें बसीर, इसाक, साबिर और बच्चू मीणा शामिल है. गिरफ्तारी से नाराज होकर उन लोगों ने कामा पहाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया.
कामा थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 4 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुकदमा दर्ज करने पर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इन लोगों ने जाम लगा दिया. हालांकि बाद में समझाइश के बाद जाम को खुलवा दिया गया.