Barmer-Jaisalmer लोकसभा से किसे जिताने की रणनीति बना रहे निर्दलीय MLA रविंद्रसिंह भाटी और प्रियंका चौधरी?

Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस लगातार अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक ले रही है. तो दूसरी तरफ लोकसभा में ताल ठोकने को तैयार निर्दलीय भी अपनी तैयारी में जुटें हैं.

Barmer-Jaisalmer लोकसभा से किसे जिताने की रणनीति बना रहे निर्दलीय MLA रविंद्रसिंह भाटी और प्रियंका चौधरी?
Barmer-Jaisalmer लोकसभा से किसे जिताने की रणनीति बना रहे निर्दलीय MLA रविंद्रसिंह भाटी और प्रियंका चौधरी?
social share
google news

Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस लगातार अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक ले रही है. तो दूसरी तरफ लोकसभा में ताल ठोकने को तैयार निर्दलीय भी अपनी तैयारी में जुटें हैं. इसी बीच बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा का चुनाव इस बार बड़ा दिलचस्प होने वाला है.

बाड़मेर जिले में पहली बार दो निर्दलीय एक साथ चुनाव जीते हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी, बाड़मेर की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी और बायतु विधानसभा में दूसरे नंबर पर रहे आरएलपी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल तीनों लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बना रहे हैं.

तीन लोग मिलकर बना रहे रणनीति

कहा जा रहा है कि बाड़मेर के दो निर्दलीय विधायक और आरएलपी के उम्मेदाराम तीनों मिलकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ने की कोशिश में हैं. फिलहाल, इस तीनों प्रत्याशी इस बार कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी चयन का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद अपने पत्ते खोलेंगे. लेकिन, कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी के लिए राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है. क्योंकि बीजेपी ने अभी तक निर्दलीय विधायकों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news