Rajasthan Election: बालकनाथ की कम नहीं हो रही परेशानी, संदीप दायमा ने बढ़ाई मुसीबत, आया नया वीडियो
Rajasthan Election: बालक नाथ (Balak Nath) व भाजपा के खिलाफ सिख समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है. तिजारा में चुनाव प्रचार के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

Rajasthan Election: अलवर जिले की हॉट सीट तिजारा (Tijara Assembly) में भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (Balak Nath Yogi) की राह आसान नजर नहीं आ रही है. भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक मामन यादव (Maman Yadav) को समर्थन मिलने के बाद भी चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ को लोगों के विरोध झेलना पड़ रहा है. एक तरफ सिख समाज ने चुनाव प्रचार के दौरान बालकनाथ का विरोध किया. तो दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों ने बालकनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अलवर सांसद बाबा बालकनाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी अस्थल बोहर रोहतक के महंत हैं. बीते दिनों वार्षिक कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित सभी प्रमुख नेता रोहतक पहुंचे. तो बालक नाथ के साथ नेताओं की फोटो देखकर प्रदेश में बालक नाथ का कद बढ़ता नजर आया. चुनाव के सर्वे में बालकनाथ को सीएम उम्मीदवार की दौड़ में शामिल किया गया. पार्टी ने बालकनाथ को तिजारा से अपना प्रत्याशी बनाया है. शुरुआत से ही बालकनाथ की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.
बालकनाथ का विरोध प्रदर्शन
बालकनाथ के विरोध में भाजपा से बागी हुई मामन यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. मामन यादव को पार्टी के नेताओं के समझाने के बाद मामन का बालक नाथ को समर्थन मिला. तो बालकनाथ की उसके बाद भी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तिजारा में नामांकन से पहले हुई बालकनाथ की सभा में भाजपा नेता संदीप दायमा ने मस्जिद और गुरुद्वारे को लेकर विवादित बयान दिया. उनके बयान पर पूरे देश में बवाल हुआ. तो पार्टी ने संदीप दायमा को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
यह भी पढ़ें...
सिख समाज लगातार कर रहा विरोध
लेकिन उसके बाद भी देश भर में बालकनाथ व भाजपा के खिलाफ सिख समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है. तिजारा में चुनाव प्रचार के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. तो दूसरी तरफ गुर्जर समाज की पंचायत में जाने के दौरान बालकनाथ को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध का सामना करना पड़ा. समर्थकों ने बालकनाथ के विरोध में नारे लगाएं व आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान बालकनाथ लोगों से बचते हुए मौके से निकल गए. बालकनाथ के विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं.