Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बिहार की पार्टी की एंट्री, देर रात जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है. बीजेपी (BJP Candidate List) ने दो और कांग्रेस (Congress Candidate List) ने अपनी 3 सूचियां कर दी है. गुरुवार रात आम आदमी पार्टी (AAP Candidate List) ने भी अपनी पहली सूची कर दी है. […]

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बिहार की पार्टी की एंट्री, देर रात जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बिहार की पार्टी की एंट्री, देर रात जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
social share
google news

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है. बीजेपी (BJP Candidate List) ने दो और कांग्रेस (Congress Candidate List) ने अपनी 3 सूचियां कर दी है. गुरुवार रात आम आदमी पार्टी (AAP Candidate List) ने भी अपनी पहली सूची कर दी है. ऐसे में राजस्थान में चुनाव माहौल तेज होता जा रहा है. वहीं देर रात राजस्थान में बिहार की एक पार्टी की राजस्थान चुनाव के बीच एंट्री हो गई है. जी हां, राजस्थान चुनाव को देखते हुए लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) (Lok Janshakti Party) ने अपने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 3 उम्मीदवार जयपुर, 2-2 अलवर और सीकर, वहीं भरतपुर, दौसा, भीलवाड़ा, बीकानेर और कोटा से एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें...

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

  • अलवर शहर- भरतलाल
  • अलवर ग्रामीण – नारायणी देवी,
  • कोटा उत्तर – मोहम्मद दानिश
  • कामां- शादिक अली,
  • खाजूवाला- ओम प्रकाश मेघवाल,
  • श्रीमाधोपुर- मनोज कुमार रेगर
  • मांडलगढ़- अजय सुवालका
  • सिविल लाइंस- अजीत गौड़
  • मालवीय नगर – पवन शर्मा
  • सांगानेर – एन.के झा
  • भीम (राजसमंद) -गोविंद सिंह रावत
  • महुआ- घनश्याम अवस्थी

आपको बता दें अब तक कांग्रेस अपनी तीन सूचियों में कुल 95 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है. वहीं भाजपा ने अभी तक दो लिस्ट जारी की है. भाजपा ने अब तक 124 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है. अब देखना होगा कि कांग्रेस बाकि 105 उम्मीदवारों और बीजेपी अपने 74 उम्मीदवारों को मैदान में कब उतारती है.

Rajasthan Election: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 23 उम्मीदवारों को दिया टिकट

    follow on google news
    follow on whatsapp