Rajasthan में इस दिन 17 मंत्री लेंगे शपथ, किरोड़ी मीणा समेत ये 12 नाम आए सामने!
Rajasthan cabinet: तमाम कयासों के बीच 17 मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan cabinet: राजस्थान (rajasthan news) में बीजेपी को सत्ता में आए 22 दिन से ज्यादा हो गए हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हुए 12 दिन से ज्यादा हो गए हैं. वहीं अभी तक कैबिनेट तय नहीं हो पाई है. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो 27 दिसंबर को राजस्थान में 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनके नाम भी सामने आ गए हैं.
तमाम कयासों के बीच 12 मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम शामिल है.
यहां जानें वो नाम जो हैं चर्चा में
1- डॉ. शैलेष सिंह
2- विश्वनाथ मेघवाल
3- अविनाश गहलोत
4- जवाहर सिंह बेदाम
5- गजेंद्र खींवसर
6- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
7- सुमित गोदारा
8- अजय सिंह किलक
9- अनीता भदेल
10- मंजू बाघमार
11- हरीलाल नागर
12- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Live Update: चिरंजीवी योजना होगी बंद या रहेगी जारी…जानें CM भजनलाल ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT