भारत जोड़ो यात्रा: राजस्थान में शुरू हुई राहुल की यात्रा, साथ नजर आए गहलोत-पायलट
Bharat Jodo Yatra Rajasthan: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. यह यात्रा सुबह 6 बजे काली तलाई (झालरपाटन) से शुरू हुई है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत, महासचिव वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर, सचिन पायलट, दिव्या मदेरणा […]
ADVERTISEMENT
Bharat Jodo Yatra Rajasthan: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. यह यात्रा सुबह 6 बजे काली तलाई (झालरपाटन) से शुरू हुई है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत, महासचिव वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर, सचिन पायलट, दिव्या मदेरणा समेत अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी नजर आए. यह यात्रा करीब 14 किलोमीटर चलकर बालीबोरड़ा चौराहा करीब सुबह 10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यहां लंच होगा. दोपहर साढ़े 3 बजे यह यात्रा दोबारा शुरू होगी और नाहरड़ी (झालरपाटन) से 9 किमी यात्रा करके शाम साढ़े 6 बजे चंद्रभागा चौराहा(झालरपाटन) पहुंचेगी.
यात्रा में राहुल गांधी के पीछ़े हजारों की संख्या में लोग चल रहे हैं. राहुल गांधी के साथ यात्रा में सुबह-सुबह सीएम गहलोत, भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. राहुल की यात्रा में राजस्थान कांग्रेस में सब शांत नजर आ रहा है. सभी यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. यात्रा में राहुल के साथ छोटे-छोटे बच्चें भी शामिल हुए, राहुल गांधी के साथ इस यात्रा बच्चें काफी खुश दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार शाम को पहुंची थी. यहां मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर चवली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि ये सावरकर की नहीं, गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. हम तकलीफ सहेंगे.
गौरतलब है कि राजस्थान में रविवार रात को राहुल मध्यप्रदेश से यात्रा लेकर राजस्थान पहुंचे थे. इस दौरान झालावाड़ में उनका सहरिया जनजाति के लोगों ने नृत्य कर जोरदार स्वागत किया था. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ राहुल गांधी, सीएम गहलोत, सचिन पायलट और डोटासरा ने थिरकते हुए नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT