'1 करोड़ का घर, लाखों का सोना-कैश और गाड़ी'...ओम बिरला के सामने चुनाव लड़ रहे 'प्रह्रलाद गुंजल' के पास कुल कितनी संपत्ति?

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

'1 करोड़ का घर, लाखों का सोना-कैश और गाड़ी'...ओम बिरला के सामने चुनाव लड़ रहे 'प्रह्रलाद गुंजल' के पास कुल कितनी संपत्ति?
'1 करोड़ का घर, लाखों का सोना-कैश और गाड़ी'...ओम बिरला के सामने चुनाव लड़ रहे 'प्रह्रलाद गुंजल' के पास कुल कितनी संपत्ति?
social share
google news

Prahlad Gunjal News: कोटा-बूंदी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की संपत्ति में चार माह में मात्र 10 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. गुंजल ने पिछले चुनाव कोटा उत्तर विधानसभा से नवंबर 2023 में भाजपा के टिकट पर लड़ा था. उस समय उनकी जो कुल संपत्ति थी और उसमें चार माह के अंतराल के बाद मात्र 10 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

गुंजल द्वारा शनिवार को नामांकन पत्र भरने के दौरान पेश किए गए शपथ पत्र में संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है, जिसमें प्रहलाद गुंजल के पास वर्तमान में कुल सकल संपत्ति एक करोड़ 59 लाख 27 हजार 276 रुपए है, वहीं विधानसभा चुनाव के समय उनकी कुल सकल संपत्ति एक करोड़ 49 लाख 85 हजार 741 रुपए थी. जबकि पत्नी जय कंवर के पास वर्तमान में कुल सकल संपत्ति 52 लाख 30 हजार 743 रुपए है जबकि विधानसभा चुनाव के समय पत्नी के पास कुल सकल संपत्ति 58 लाख 96 हजार 390 रुपए है.

बेटे-बेटी के पास इतनी संपत्ति

पुत्री विवाह के पास वर्तमान में कुल सकल संपत्ति 25 लाख 88 हजार 512 रुपए है, पुत्री नेहल गुंजल के पास 10 लाख 4 हजार 295 रुपए है, पुत्र आदित्य गुंजल के पास 1 लाख 52 हजार 133 रुपए हैं. इसमें से प्रहलाद गुंजल के पास वर्तमान में नगदी 4 लाख 8 हजार 230 रुपए हैं. पत्नी जय कंवर के पास नगदी 5 लाख 12 हजार 473 रुपए हैं. पुत्री विवाह के पास नगदी 98 हजार 638 रुपए है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बैंक में जमा कुल रकम 

प्रहलाद गुंजल के पास बैंक में कुल 7 लाख 78 हजार 773 रुपए हैं, पत्नी की 2 लाख 85 हजार 821 रुपए है, नेहल के पास 1 लाख 4 हजार 995 है, पुत्र आदित्य के पास 1 लाख 52 हजार 133 रुपए हैं और पुत्री विभा के पास 97 हजार 216 रुपए है.

कौनसी गाड़ी के मालिक है गुंजल

गुंजल के पास एक स्कॉर्पियो कार है. जिसकी कीमत 28 लाख 85 हजार 380 रुपए है. पत्नी के पास बोलेरो गाड़ी है, जिसकी कीमत 11 लाख 93 हजार 247 रुपए है. पुत्री विभा के पास सफारी है जिसकी कीमत 24 लाख 91 हजार 296 रुपए है.

ADVERTISEMENT

इतना है आभूषण

गुंजल के पास 4.5 तोला सोना जिसकी कीमत 2 लाख 70000 रुपए है, पत्नी के पास 26 तोला सोना है जिसकी कीमत 15 लाख ₹60000 है, चांदी 2.4 किलो है जिसकी कीमत 1 लाख 73000 है.

ADVERTISEMENT

कितने मकान के मालिक है गुंजल

गुंजल के नाम वाला कुंड में एक मकान है जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए है, पत्नी के पास चित्रगुप्त कॉलोनी दादाबाड़ी में मकान है जिसकी कीमत 6 करोड़ 90 लाख 96 हजार है इसके अलावा गुंजल के पास एक करोड़ 17 लाख 32492 रुपए कीमत की धर्मपुरा में रानपुर समेत गई जगह पर कृषि भूमि है पत्नी के पास एक करोड़ 34 लाख ₹9000 कीमत की कृषि भूमि है. 


 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT