Jaipur: प्रताप सिंह खाचरियावास बने 'श्याम बाबा' के दास, बोले- 'मुश्किल में है दास तुम्हारा पार लगाओ ना'

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Jaipur: प्रताप सिंह खाचरियावास बने 'श्याम बाबा' के दास, बोले- 'मुश्किल में है दास तुम्हारा पार लगाओ ना'
Jaipur: प्रताप सिंह खाचरियावास बने 'श्याम बाबा' के दास, बोले- 'मुश्किल में है दास तुम्हारा पार लगाओ ना'
social share
google news

Lok Sabha Election: राजस्थान की जयपुर शहर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक है, जहां एक तरफ बीजेपी की प्रत्याशी राम के नाम पर वोट मांग रही है तो वही उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास श्याम के नाम पर वोट की अपील कर रहे है, लेकिन जनता काम के नाम पर वोट करने की बात कह रही हैं. 

इसको लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं भगवान राम का वंशज हूं लेकिन बीजेपी के लिए राम का नाम सिर्फ वोट हैं. हमारा धर्म असली धर्म है और हम रोज पूजा-पाठ भी करते हैं, इसलिए मैंने हार नहीं मानी है लेकिन सिर्फ यही कहा है कि 'तीन बाण के धारी जल्दी आओ ना, मुश्किल में है दास तुम्हारा पार लगाओ ना'. 

'विधानसभा हार का दर्द नहीं मिटा'

अपनी खामोशी को लेकर कहा कि खामोशी अच्छे अच्छों की आ जाती है क्योंकि अभी विधानसभा चुनाव की हार का दर्द नहीं मिटा और दूसरा चुनाव लड़ रहा हूं. चुनाव में हार और जीत ही मायने रखती है, यदि वह चुनाव जीत गए तो मेरी आवाज सुनाई देगी नहीं तो खत्म हो जाएगी. यदि मैं जिंदा रह गया तो हमारी राजनीति जनता के लिए न्योछावर हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मेरे से उन्होंने कोई वोट नहीं मांगा

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जनता भी उन्हें कहती है कि आप अपने आप को कमजोर मत बताओ और घबराओं नहीं. हम आपके साथ हैं, हालात यह है कि कई जगहों पर कार्यकर्ता खुद पैसे खर्च करके प्रचार कर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा के कांग्रेस प्रत्याशी से वोट मांगने के बयान पर उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल पार्क में उनसे मुलाकात हुई थी लेकिन मेरे से उन्होंने कोई वोट नहीं मांगा.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT