जोधपुर: PCC चीफ डोटासरा बोले- मेरा एक ही टारगेट, गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा नहीं जाना चाहिए

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Govind Singh Dotasara in Jodhpur: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को जोधपुर आए और पश्चिमी हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन के मौके पर संबोधित किया. डोटासरा ने कहा जोधपुर में कितने विकास हुए हैं, लेकिन तकलीफ इस बात की हुई इतना काम कराने के बावजूद भी गजेंद्र सिंह कैसे जीत गए? डोटासरा ने कहा कि हम आपसे अच्छे हैं, एहसान चुकाते रहते हैं बकाया नहीं रखते. आपने यह एहसान बकाया रख लिया है. आगे आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनावों में जोधपुर की सारी सीटे और 2024 के लोकसभा चुनावों में सीटे कांग्रेस को देनी है.

डोटासरा ने कहा सरकार अच्छे काम कर रही है. उसको जनता को बताओ और यह व्हाट्सएप इंस्टीट्यूट की जल्दी थी. बीजेपी की अब धीमी पड़ गई है अपनी वाली यूनिवर्सिटी सही काम के लिए चालू कर दो इसी के साथ हमारा काम हो जाएगा. डोटासरा ने कहा कि गांव ढाणी कस्बे में हर जगह सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करें.

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 8:00 बजे से रात 1:00 बजे तक जनता के लिए काम करते हैं. फिर भी आपने जोधपुर से गजेंद्र सिंह को जितवा दिया, मेरा टारगेट एक ही है. अबकी बार गजेंद्र सिंह (बन्ना) लोकसभा में नहीं जाना चाहिए. और 2023 में सारी सीटें जोधपुर की जितनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान मॉडल पर मोहर लगा दी है और कहा की यह पूरी कांग्रेस का मॉडल होगा. पूरे हिंदुस्तान में जहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहां राजस्थान मॉडल लागू होगा. डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने थोथा झूठ बोलकर के गुजरात का मॉडल बेचा. देश के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है और हिंदू और मुस्लिम के नाम पर बांट कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर 8 से 10 उम्मीदवार है. एक तो आपके बन्ना जी (गजेंद्र सिंह) बन रहे है.

दिल्ली वाले अगर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दे तो मेरा नाम बदल देना. अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी हैं. वहीं मुख्यमंत्री तो राजस्थान में 200 विधानसभा में से 101 सीटें जीतेगा वह बनेगा. इस बार फिर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर डोटासरा ने कहा की बीजेपी टिप्पणी करती है कि टीशर्ट क्यों पहनता है तो तुम्हारे बाप का खर्चा लगता है क्या.? बनियान में भी घूमेगा हमारा नेता है. हमारे नेता को सर्दी नहीं लगेगी तो टी-शर्ट ही पहनेगा,

ADVERTISEMENT

यह बीजेपी की बौखलाहट है और अमित शाह मोदी का झूठ का मॉडल है. बीजेपी द्वारा राम मंदिर 2024 में बनने के दिए गए बयान पर डोटासरा ने कहा राम मंदिर बनने का सुप्रीम कोर्ट पर फैसला छोड़ने का काम हमारे राजीव गांधी जी ने किया था. अब जब कोर्ट का फैसला आ गया है तो तुम सत्ता में हो तो तुम बनाओ हम सत्ता में होते तो हम राम मंदिर बनाते, बीजेपी ने इसे भी राजनीति में धकेल दिया, इसलिए हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा है कि अगर हमें वह जय श्री राम बोले तो हमें दो बार जय सियाराम जय सियाराम बोलना है.

ADVERTISEMENT

जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- अभी रिटायरमेंट की बात नहीं, हमेशा राजस्थान की सेवा करूंगा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT