Lok Sabha Election: दौसा में सियासी पारा गर्म, किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'महुवा में BJP हारी तो मंत्री पद त्याग दूंगा'

Sandeep Mina

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: दौसा में सियासी पारा गर्म, किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'महुवा में BJP हारी तो मंत्री पद त्याग दूंगा'
Lok Sabha Election: दौसा में सियासी पारा गर्म, किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'महुवा में BJP हारी तो मंत्री पद त्याग दूंगा'
social share
google news

Lok Sabha Election: दौसा में लोकसभा चुनाव में राजनीति का पर लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस-बीजेपी ने दौसा में अपनी ताकत झोंक दी है. एक तरफ सचिन पायलट के बाद अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी का कमान संभल रखी है तो वहीं कन्हैयालाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया.

रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा उनके साथ रहे लेकिन इस बीच किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. 

पंच पटेलों के साथ की मीटिंग

किरोड़ीलाल मीणा ने यह बयान महुआ विधानसभा क्षेत्र में दिया है, जहां किरोड़ीलाल मीणा ने मीणा समाज के पंच पटेल के साथ मीटिंग की. मीटिंग के दौरान उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर महुआ से बीजेपी नहीं जीती तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. वह लगातार मीणा समाज की अलग-अलग मीटिंग कर रहे हैं और मीटिंग में आरक्षण या फिर उनके द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन पर और यह विश्वास लाया जा रहा है  मीणा की तरफ से की बीजेपी कभी भी आरक्षण को खत्म नहीं करेगी. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मीणा समाज को साधने में जुटे किरोड़ीलाल

किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान को इस तरह भी देखा जा रहा है कि किरोड़ी मीणा ने पिछले 5 साल में विपक्ष की भूमिका अकेले निभाई थी. विधानसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा के फेवर में वोटिंग की थी लेकिन सरकार बनने के बाद उन्हें अच्छा पद नहीं दिया इसकी नाराजगी मीणा समाज में है और कहां यह जा रहा है कि मीणा समाज अबकी बार कांग्रेस की तरफ रुख कर रहा है. इसी वजह से किरोड़ी लाल मीणा लगातार मीणा समाज के पांच पटलों की मीटिंग ले रहे हैं और बीजेपी को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT