झंडा फहराने पर लगी रोक पर मंत्री खाचरियावास बोले- बीजेपी दंगे करवाने के लिए कर रही है राजनीति

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

झंडा फहराने पर लगी रोक पर मंत्री खाचरियावास बोले- बीजेपी दंगे करवाने के लिए कर रही है राजनीति
झंडा फहराने पर लगी रोक पर मंत्री खाचरियावास बोले- बीजेपी दंगे करवाने के लिए कर रही है राजनीति
social share
google news

Rajasthan Tak News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने शूरवीर महाराणा प्रताप की धरती मेवाड़ में भगवा झंडा फहराने पर अगले 2 माह तक रोक लगा दी है. उदयपुर में धारा 144 लगने के बाद राजस्थान बीजेपी चीफ सीपी जोशी ने तालिबान में भगवा फहराने की बात कही, जिसके बाद राजनीति पारा चढ़ गया. वहीं कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उलटे बीजेपी पर चुनावी साल में वोट की फसल काटने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया है और दंगे भड़काने की साजिश करार दिया है.

सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खास खास बातचीत करते हुए बताया कि जिसको भगवा फहराने हैं वो फहराये, जिसको सफेद लहराना है लहराह और बीजेपी-कांग्रेस वाले अपने झंडे लगाए किसी भी झंडा फहराने पर कोई रोक नहीं है. यह झगड़ा भगवा-हरा और सफ़ेद का नहीं है बल्कि वोट का झगड़ा है. क्योंकि करीब 10 महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के पास कोई काम किया हुआ है नहीं और कांग्रेस जीत रही है. इसलिए बीजेपी दंगे करवाने के लिए राजनीति कर रही है. इसलिए धारा 144 लगाई गई है.

मंत्री ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी कान खोलकर सुन लें. यहां दंगे फैलाने की कोशिश की तो उठाके जेल में बंद कर देंगें. जो कानून हाथ में लेगा वो चाहें किसी भी धर्म का हो या फिर बीजेपी-कांग्रेस का उसे उठाके बंद करेंगे. कानून हाथ में लेना किसी का हक नहीं है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के तालिबान में भगवा फहराने के बयान का पलटवार करते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि पहले बीजेपी अपने झंडे में से हरा हटा दें. यहां कोई हरा और केसरिया का झगड़ा नहीं है. अभी वो नए नए अध्यक्ष बने है इसलिए डायलॉगबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

माह में सिर्फ 4 बार आई थी ससुराल, अब महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT