'जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं, जो कुछ समय ही रहती है', इस विवादित बयान पर हेमाराम चौधरी ने मांगी माफी 

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

'जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं, जो कुछ समय ही रहती है', अपने विवादित बयान पर हेमाराम चौधरी ने मांगी माफी 
'जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं, जो कुछ समय ही रहती है', अपने विवादित बयान पर हेमाराम चौधरी ने मांगी माफी 
social share
google news

Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने विवादित बयान के बाद जैन और राजपूत समाज से शुक्रवार देर शाम माफ मांग ली. कद्दावर जाट ने हेमाराम चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि 'लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से जाति, व्यक्ति, समाज या समुदाय के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का कोई इरादा नहीं था. फिर भी अभी चुनाव प्रचार के दौरान मैंने ऐसी टिप्पणियां की. जिससे जैन और राजपूत समाज को ठेस पहुंची है. इसके लिए मैं दोनों समाज से माफी चाहता हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी.'

दरअसल, दो दिन पहले बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन दाखिल करने के बाद सभा कर रहे थे. उसी दिन कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के प्रचार के लिए बायतु और गुड़ामालानी में कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया था. इन सभाओं में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजपूत और जैन समाज पर टिप्पणियां की थी. जिसके बाद दोनों समाज में पूर्व मंत्री के खिलाफ रोष देखा गया और जब सोशल मीडिया पर इन विवादित टिप्पणियों का विरोध होने पर पूर्व मंत्री ने माफी मांग ली. 

इस टिप्पणी पर हो रहे थे ट्रोल

कांग्रेस के स्टार प्रचारक हेमाराम चौधरी ने अपने भाषण में एक कहा था कि 'राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री मथुरादास माथुर ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस ने क्या किया ? तब गृहमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने जो महारानियां पदों और महलों में रहती थी उनको सड़क पर लोगों के सामने लाकर हाथ जुड़वा दिए. 'हेमाराम चौधरी ने कहा कि 'जयपुर और जोधपुर की महारानियों ने लोकसभा चुनाव लड़ा तो हाथ जुड़वाने के काम किया तो किसने किया, कांग्रेस ने किया.' वहीं पूर्व मंत्री हेमाराम ने जैन समाज पर टिप्पणी में कहा था कि 'जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं जो कुछ समय ही रहती है.' इन दोनों बयान के बाद हेमाराम चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग गए. इसके बाद हेमाराम चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि 'मैंने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणियां की. जिससे विशेषकर राजपूत और जैन समाज को ठेस पहुंची है. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं.'
 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT