राजस्थान: चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फोटो पॉलिटिक्स! सियासत में राजे की इस तस्वीर की चर्चा
Rajasthan News: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले गहलोत वर्सेज पायलट मामले को सुलझाने आए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तस्वीर के साथ एक बार फिर शुरू हुईं फोटोज के साथ सियासी चर्चाएं अभी थमी नहीं हैं. यात्रा के दौरान ऐसी कई तस्वीरें आईं जिनके सियासी मायने निकाले जाने लगे. यात्रा खत्म होने के […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले गहलोत वर्सेज पायलट मामले को सुलझाने आए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तस्वीर के साथ एक बार फिर शुरू हुईं फोटोज के साथ सियासी चर्चाएं अभी थमी नहीं हैं. यात्रा के दौरान ऐसी कई तस्वीरें आईं जिनके सियासी मायने निकाले जाने लगे. यात्रा खत्म होने के बाद अब कभी बयान तो कभी तस्वीर से सियासी हलचल बनी रही. अब आगामी चुनाव के लिए कमर कस चुकीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इधर सीएम गहलोत भी कभी बजट तो कभी तस्वीरों से चर्चा में हैं.
कुल मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा और जनाक्रोश रैली के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें राजस्थान की सियासत में आए दिन चर्चाओं को हवा दे रही हैं. हाल ही में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दोनों की मुद्रा भी एक ही है. इन तस्वीरों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
बाबा रामदेव के साथ ये तस्वीर चर्चा में
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक तस्वीर ट्वीट की है. इसमें वो योग गुरु बाबा राम देव के पैर छू रही हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रविवार को एक शादी समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव जी से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि वर्ष 2018 में प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस के आने के बाद महारानी शांत बैठ गईं. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव में टिकट बांटवारे में राजे की मुख्य भूमिका होने के बावजूद पंचायत चुनाव में वो लगभग चुप रहीं.
पिछले कुछ सालों से वो मंचों पर कम ही दिखीं. हालांकि आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजे फिर अपने उसी तेवर में दिखने लगीं हैं. मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ भक्ति प्रदर्शन से शुरू कर वे वापस शक्ति प्रदर्शन की तरफ बढ़कर कहीं न कहीं ये मैसेज देना चाहती हैं कि प्रदेश में बीजेपी का मतलब राजे ही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पार्टी दफ्तर में पोस्टर से कम बैक?
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लगे बैनर-पोस्टर बदल दिए गए. पार्टी के नए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे को जगह दी गई. जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो फिर से लगने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. गौरतलब है कि सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने के कुछ दिन बाद वसुंधरा राजे के फोटो प्रदेश मुख्यालय से हटा दिए गए थे. इस बात को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हुई थी कि दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे को दरकिनार किया जा रहा था. यहीं नहीं खुद वसुंधरा राजे ने भी बीजेपी मुख्यालय से दूरी बना ली थी.
सीएम योगी के साथ तस्वीर भी चर्चा में
जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात हो रही थी और कहीं न कहीं अपराध से निपटने के लिए यूपी के सीएम योगी के बुल्डोजर फार्मूले की की सुगबुगाहट होने लगी तो राजे की योगी के साथ मुलाकात की तस्वीर आ गई. तब ये चर्चा थी कि वो ये संदेश देना चाहती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बुल्डोजर फॉर्मूले को भी वहीं ला सकती हैं.
इधर गहलोत की ये तस्वीर चर्चा में
सीएम गहलोत ने एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा- ‘श्रद्धापूर्ण श्रवण!आज डूंगरपुर स्थित ग्राम पुनाली में सर्व समाज द्वारा आयोजित पवित्र भागवत कथा में सहभागिता की। इस दौरान संगीत व भक्ति से परिपूर्ण भागवत कथा सुनने का पुण्यलाभ प्राप्त हुआ।’ इससे पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जयपुर में एक पोस्टर चर्चा में था जिसमें ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो लिखा था और राहुल गांधी की पूजा करते हुए कि तस्वीर थी.’ तब ये चर्चा थी कि अब कांग्रेस भी हिंदुत्व की ओर?
कुल मिलाकर देखा जाए तो बीजेपी के हिंदुत्व के ऐजेंडे पर कांग्रेस भी कहीं न कहीं दिख रही है. कांग्रेस को भी लग रहा है कि 2023 में वापसी करनी है तो इसी राह भी चलना होगा. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब गुर्जर समाज के आराध्य देव नारायण की जयंती पर पीएम मोदी के दौरे और उनके द्वारा दी जाने वाली कई सौगातों की चर्चा के बीच सीएम गहलोत ने देव नारायण की जयंती पर एक दिन के अवकाश की घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें: पोस्टर पॉलिटिक्स में वसुंधरा राजे की फिर से ‘एंट्री’, सियासी चर्चा शुरू, जानें
ADVERTISEMENT