Rajasthan: कांग्रेस ने 3 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, नागौर में RLP के साथ किया गठबंधन, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान से तीन प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि नागौर सीट पर आरएलपी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया है.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान से तीन प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि नागौर सीट पर आरएलपी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया है. कांग्रेस इस बार नए प्रत्याशियों पर भरोसा जता रही है. कांग्रेस ने अब तक 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 2019 के एक भी प्रत्याशी को रिपीट नहीं किया है.
राजस्थान में अब तक कांग्रेस ने कुल 17 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिनमें दो सीटों पर गठबंधन किया है यानी कि कांग्रेस अब तक कुल 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और दो सीटों पर गठबंधन किया है. प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान 19 अप्रैल को होंगे. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है, वहीं 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकता है.
शनिवार को 3 इन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा
शनिवार को आई लिस्ट में कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा और करौली-धौलपुर सीट से भजनलाल जाटव को मैदान में उतारा है. वहीं नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ गठबंधन किया है.
ADVERTISEMENT
दो सीटों पर गठबंधन
कांग्रेस ने 25 सीटों में से अब तक अपने 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि नागौर और सीकर सीट गठबंधन के लिए छोड़ दी है. कुल मिलाकर कांग्रेस 19 सीटों पर अपनी स्थिति साफ कर चुकी है, शेष 6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है.
6 सीटों पर टिकट का इंतजार
कांग्रेस ने अब तक अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, दौसा, बांसवाड़ा और कोटा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
ADVERTISEMENT
अब तक ये उम्मीदवार किए घोषित
- बीकानेर - गोविंद राम मेघवाल
- चूरू - राहुला कस्वां
- झुंझुनूं - बृजेंद्र ओला
- अलवर - ललित यादव
- भरतपुर - संजना जाटव
- टोंक - हरीश चंद मीणा
- जोधपुर - करन सिंह
- जालोर- वैभव गहलोत
- उदयपुर- तारा चंद मीणा
- चित्तौड़गढ़ - उदयलाल अंजना
- श्रीगंगानगर - कुलदीप इन्दौरा
- पाली - संगीता बेनीवाल
- सीकर - लेफ्ट से गठबंधन
- जयपुर - सुनील शर्मा
- बारां - उर्मिला जैन
- सीकर- CPI-M के साथ गठबंधन
- जयपुर ग्रामीण- अनिल चोपड़ा
- करौली-धौलपुर- भजनलाल जाटव
- नागौर- RLP के साथ गठबंधन
ADVERTISEMENT