Rajasthan Election: कांग्रेस की छठी सूची आने से पहले 26 उम्मीदवारों के नाम वायरल, देखें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: कांग्रेस की छठी सूची आने से पहले 26 उम्मीदवारों के नाम वायरल, देखें
Rajasthan Election: कांग्रेस की छठी सूची आने से पहले 26 उम्मीदवारों के नाम वायरल, देखें
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में अभी तक कांग्रेस-बीजेपी (BJP-CONGRESS) ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने अब तक 156 उम्मीदवारों का टिकट फाइनल कर दिया है, वहीं बीजेपी 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में बीजेपी के 14 उम्मीदवार तो कांग्रेस के 44 उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. आज कांग्रेस की छठी सूची (Congress 6th Candidate List Leak) आने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन सूची आने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ उम्मीदवारों के नाम वायरल हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं वायरल उम्मीदवारों के नाम.

ये है 26 संभावित नाम

  • सुमेरपुर से बीना काक
  • संगरिया से शबनम गोदारा
  • विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
  • चाकसू से अशोक तंवर
  • अलवर शहर से अजय अग्रवाल
  • आमेर से प्रशांत शर्मा
  • टोडाभीम से पीआर मीणा या घनश्याम मेहर
  • पिलानी से पीतराम काला
  • शाहपुरा से मनीष यादव
  • चौमू से शिखा बराला
  • खेतड़ी से डॉक्टर जितेंद्र सिंह या पूर्णमल सैनी
  • उदयपुरवाटी से भगवानराम सैनी, मुरारी सैनी या रविन्द्र भड़ाना
  • कामां से डॉक्टर आरिफ या जाहिदा कामां
  • कोटा दक्षिण से राखी गौतम
  • कोटा उत्तर से शांति या अमित धारीवाल
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
  • श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
  • लोहावट से किशनाराम बिश्नोई या अभिषेक चौधरी
  • मालपुरा से डॉक्टर चन्द्रभान या घासीलाल चौधरी
  • हवामहल से आर आर तिवाड़ी.
  • दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
  • मेड़ता से लालाराम नायक या सीताराम मेघवाल
  • नागौर से हरेंद्र मिर्धा, राघवेन्द्र मिर्धा और हबीबुर्रहमान
  • खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
  • लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
  • आहोर से सरोज चौधरी या खींवाराम

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT