Rajasthan: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बागियों को दी चेतावनी, बोले- अब लेंगे ये एक्शन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बागियों को दी चेतावनी, बोले- अब लेंगे ये एक्शन
Rajasthan: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बागियों को दी चेतावनी, बोले- अब लेंगे ये एक्शन
social share
google news

Congress will also take action against rebels in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan election) में बीजेपी ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इधर कांग्रेस (rajasthan congress) ने भी बागियों को चेतावनी दे डाली है. कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि अब पहले जैसा नहीं होगा. बागियों को कम से कम 6 साल के लिए निकाला जाएगा. यदि वे आना भी चाहते हैं तो उनको कोई पद या चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा.

कोटा में गारंटी यात्रा के मौके पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बागी तो बीजेपी में हैं.

बीजेपी ने इन बागियों पर लिया एक्शन

इधर बीजेपी ने सवाई माधोपुर से आशा मीणा, गंगापुर सिटी से छोटेलाल सैनी, गोपाल भाई स्लेट को भाजपा से 6 साल के लिए किया निष्कासित कर दिया है. तीनों ही भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आदेश जारी कर इन तीनों नेताओं पर कार्रवाई की है.

राजस्थान में कांग्रेस के 23 बागी मैदान में

डॉ. श्रीगोपाल बाहेती- पुष्कर, सुनील परिहार- सिवाना, रामलाल मेघवाल- जालौर, वीरेंद्र बेनीवाल- लूणकरणसर, आलोक बेनीवाल- शाहपुरा, गोपाल गुर्जर- मालपुरा, लच्छाराम बडारडा- परबतसर, मनोज चौहान- ब्यावर, ओम बिश्नोई- सादुलशहर, करुणा चांडक- गंगानगर, कैलाश मीणा- मनोहर थाना, रामनिवास गोयल- महुआ, राकेश बोयत- केशोरायपाटन, अजीजुद्दीन आजाद- सवाई माधोपुर, राजकरण चौधरी- सरदारशहर, देवराम रोत- डूंगरपुर, हबीबुर्रहमान- नागौर, दुर्ग सिंह चौहान- खींवसर, नरेश मीणा- छबड़ा, लाल बैरवा- बसेड़ी, जौहरी लाल मीणा- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़, फतेह खान- शिव, महेन्द्र बरजोड- चौरासी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:

नामांकन के दौरान दिखा गजब नजारा! बीजेपी प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश मेघवाल के छुए पैर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT