Rajasthan Election: रविंद्रसिंह भाटी की जीत होगी या हार? नतीजों से पहले सामने आई जानकारी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: रविंद्रसिंह भाटी की जीत होगी या हार? नतीजों से पहले सामने आई जानकारी
Rajasthan Election: रविंद्रसिंह भाटी की जीत होगी या हार? नतीजों से पहले सामने आई जानकारी
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा को चुनाव हो चुके हैं. अब 3 दिसंबर को नतीजे का हर किसी को इंतजार है. वहीं सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें प्रदेश की 199 सीटों के संभावित नतीजे बताए गए हैं, इन नतीजे में कई चुकाने वाले नतीजा सामने आए हैं, इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर नजर आ रही है. इसी लिस्ट के आधार पर आज हम बात करते हैं बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा (Sheo Assembly) की. जहां पर रोचक मुकाबला है और यह प्रदेश की हॉटसीट भी है.

शिव विधानसभा से इस बार बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा, कांग्रेस से अमीन खान, आरएलपी से जालम सिंह, वहीं बीजेपी के बागी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) और कांग्रेस के बागी फतेह खान मैदान है. इस बार शिव में रविंद्रसिंह भाटी का युवाओं में जोश देखने को मिला. इस बार बागियों ने शिव में रोचक मुकाबला बना दिया.

क्या है शिव विधानसभा का जातीय समीकरण

शिव विधानसभा मुस्लिम बाहुल आबादी क्षेत्र है. मुस्लिम समुदाय के बाद दूसरे नंबर पर यहां राजपूत आते हैं. रविंद्र सिंह भाटी राजपूत हैं. वहीं अनुसूचित जाति यहां हार-जीत में अहम रोल निभाती है. 1967 से अब तक 7 बार कांग्रेस, दो बार जनता पार्टी, तीन बार भाजपा इस सीट से जीत चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस बार कितनी हुई वोटिंग

इस बार शिव विधानसभा में 83.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में यहां 80.45 प्रतिशत वोट हुई थी. पिछली बार की तुलना में इस बार 2.83 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. शिव विधानसभा में इस बार युवाओं में वोटिंग के लेकर अधिक क्रेज देखा गया.

वायरल लिस्ट में किसकी जीत

बीते दिन से सोशल मीडिया पर 199 सीटों के नतीजों की एक लिस्ट वायरल हो रही है. इस लिस्ट के अनुसार बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से रविंद्रसिंह भाटी पहले नंबर पर बताए जा रहे हैं. यानी शिव से रविंद्रसिंह भाटी के जीतने के चांस अधिक बताए गए हैं. हालांकि राजस्थान तक इसकी पुष्टी नहीं करता है. यह खबर मात्र वायरल हो रही लिस्ट के आधार पर लिखी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT