लाइव

Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live: राजस्थान की 25 सीटों पर 7 एग्जिट पोल और फलोदी सट्टा बाजार का दावा, देखें कौन जीत-हार रहा?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: आज आखिर चरण का मतदान हो रहा है, शाम साढ़े 6 बजे के बाद टीवी चैनलों पर हलचल तेज हो जाएगी. क्योंकि आज शाम को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल जारी होंगे. कांग्रेस अपनी जीत दावा कर रही है तो बीजेपी 400 पार के साथ आश्वस्त नजर आ रही है, हालांकि किसे-कितनी सीटें मिलेगी ये तो 4 जून को ही पता चल पाएगा. आज शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल जारी होंगे. ऐसे में राजस्थान में किसे कितने सीटें मिलेगी. यह देखना होगा. राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान पूरा हो चुका है. अब नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 जून को 25 सीटों पर तस्वीर साफ हो जाएगी. 

राजस्थान में दो चरणों में 25 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आने वाले 3 दिनों बाद नतीजे जारी होंगे. हर कोई जानना चाहता है कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी. इंडिया गठबंधन क्या खाता खोल पाएगा? इन तमान सवालों का जवाब 4 जून को मिलेगा. लेकिन आज शाम 6 बजे आ रहे एग्जिट में चुनाव का रुझान का पता चलेगा.  

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:51 PM • 01 Jun 2024

    C Voter Exit Poll Result for Rajasthan 2024: बीजेपी और कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे?

    Rajasthan C Voter Exit Poll Results 2024: 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया. इसके बाद हर किसी को चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन रिजल्ट से पहले शनिवार को सी वोटर एग्जिट पोल जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि राजस्थान में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (congress) को कितने-कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे? एबीपी- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 55 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

     
  • 08:31 PM • 01 Jun 2024

    Times Now- ETG के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े, कांग्रेस को मिली 7 सीटें

    Times Now- ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 25 में से 7 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 18 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • 08:29 PM • 01 Jun 2024

    TV9- Polstrat ने जारी किया एग्जिट पोल, राजस्थान में कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें

    TV9- Polstrat के एग्जिट पोल में बीजेपी को 19, कांग्रेस को 5 और अन्य को 1 सीट मिल रही है.

  • 08:27 PM • 01 Jun 2024

    Chanakya के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े, राजस्थान में बीजेपी को लगेगा झटका!

    Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 19-25, कांग्रेस को 0-4 और अन्य को 0-2 सीटें मिल रही हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 08:24 PM • 01 Jun 2024

    News18 का एग्जिट पोल आया सामने, 25 में से कितनी सीटें जीत रही बीजेपी?

    Exit Poll 2024: News18 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-23 और कांग्रेस को 2-7 सीटें मिल रही हैं.

  • 07:46 PM • 01 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Results 2024 : राजस्थान की 25 में से इतनी सीटों पर BJP को मिल रहा झटका

    rajasthan exit polls 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण का मतदान (Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting) होने के बाद अब सभी के मन में एक ही सवाल है. कौन जीत रहा? लोगों के इन सवालों का सही जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा. हालांकि इससे पहले आज यानी 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे (exit poll results 2024) आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी को इस बार 18-20 सीटों के आसपास मिलने जा रहा है. वहीं कांग्रेस को 3-4 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है. 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 07:44 PM • 01 Jun 2024

    India TV- CNX के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही?

    India TV- CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-23 और कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल रही हैं.

  • 07:42 PM • 01 Jun 2024

    ABP-CVoter ने राजस्थान के लिए जारी किया एग्जिट पोल, देखें किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें

    ABP-CVoter ने एग्जिट पोल (exit poll 2024) के नतीजे जारी किए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. ABP-CVoter ने अपने सर्वे में राजस्थान को लेकर भी अपना अनुमान जारी किया है. ABP-CVoter के सर्वे में बीजेपी को 21-23, कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल रही है.

  • 07:25 PM • 01 Jun 2024

    India Today- Axis My India ने जारी किया एग्जिट पोल, जानें बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही?

    India Today- Axis My India ने एग्जिट पोल (exit poll 2024) के नतीजे जारी किए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. India Today- Axis My India ने अपने सर्वे में राजस्थान को लेकर भी अपना अनुमान जारी किया है. India Today- Axis My India के सर्वे में बीजेपी को 16-19, कांग्रेस को 5-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें मिल रही है. 

  • 07:22 PM • 01 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Results 2024 : राजस्थान की VIP सीटों पर क्या है पत्रकारों की राय, जानिए

    राजस्थान (Rajasthan lok sabha election 2024 exit poll) की वो सीटें जिसमें जिनपर सभी की नजर है उन सीटों का चुनाव करीब से देखने और वहां की नब्ज को जानने वाले पत्रकार क्या कहते हैं. उनके मुताबिक हवा का रुख किसकी ओर है और कौन कहां कितने पानी है. 4 जून को कौन मारेगा बाजी. किसके हाथों में होगी सत्ता की चाबी? इन सारे सवालों के साथ Rajasthan Tak ने बाड़मेर-जैसलमेर (barmer jaisalmer lok sabha seat), जालौर, चूरू और नागौर लोकसभा सीट पर माहौल किसका है ये जानने की कोशिश की. यहां पढ़ें पत्रकारों की राय

  • 07:16 PM • 01 Jun 2024

    Exit Poll 2024: जन की बात ने जारी किए एग्जिट पोल के आंकड़े, बीजेपी को मिल रही इतनी सीटें

    Exit Poll 2024: जन की बात ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक एक बार फिर से एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. जन की बात ने एग्जिट पोल में एनडीए को 377, इंडिया गठबंधन को 151 और अन्य को 15 सीटें दी हैं. 

  • 07:00 PM • 01 Jun 2024

    Matrize Exit Poll 2024 : Matrize ने जारी किए एग्जिट पोल के आंकड़े, बीजेपी को मिलने जा रहा फिर से बहुमत

    Matrize Exit Poll 2024 : Matrize ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिनमें एनडीए एक बार फिर से बहुमत हासिल कर रहा है. Matrize ने एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को 353-368, इंडिया गठबंधन को 118-133 और अन्य को 43-48 सीटें दी हैं. 

  • 06:56 PM • 01 Jun 2024

    PMARQ Exit Poll: PMARQ ने जारी किए एग्जिट पोल के नतीजे, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

    P-MARQ एग्जिट पोल के आंकडे़ सामने आए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. P-MARQ एग्जिट पोल ने एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 154 और अन्य को 30 सीटें दी हैं. इस हिसाब से एक बार फिर से एनडीए केंद्र में बहुमत में आता हुआ नजर आ रहा है. 

  • 06:05 PM • 01 Jun 2024

    Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में किसे कितनी सीटें, एग्जिट पोल में होगा साफ

    Exit Poll 2024 Live: तमाम चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स थोड़ी देर जारी होने वाले हैं. इसमें ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के हाथ 25 लोकसभा सीटों (rajasthan loksabha seats) में से कितनी सीटें आएंगी.

  • 05:02 PM • 01 Jun 2024

    Exit Poll 2024: शेयर बाजार पर कैसा होगा एग्जिट पोल का असर?

    Exit Poll 2024: हर बार लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल का असर शेयर बाजार (share market) में भी देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. साल 2019 में जब एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, तब शेयर बाजार में पौने चार फीसदी का उछाल देखने को मिला था. इस बार भी अगर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 300 या उससे ज्यादा ही सीटें मिलती हुई दिखाई देती हैं तो शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल सकती है.

  • 04:35 PM • 01 Jun 2024

    Exit Polls Date and Time: कब और कितने बजे जारी होंगे एग्जिट पोल, यहां देखें सबसे पहले

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल चुनाव के बाद मतदाताओं की पसंद पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं, इंडिया टुडे एग्जिट पोल (india today exit poll) के नतीजों को प्रमुखता से प्रसारित करेगा, जिसमें संभावित विजेताओं और चुनावी मूड के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. एग्जिट पोल 1 जून, 2024 को शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे. दर्शक लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल के सभी अपडेट और लाइव टेलीकास्ट https://www.rajasthantak.com या https://www.indiatoday.in/livetv या AajTak पर देख सकते हैं.

  • 04:05 PM • 01 Jun 2024

    Exit Poll 2024: क्या एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा सही साबित होते हैं?

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: यह जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल (exit poll 2024) के अनुमान हमेशा सही साबित हों. एग्जिट पोल कई बार बहुत सटीक होते हैं और कई बार उसके आस-पास होते हैं. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि असली नतीजे एग्जिट पोल के ठीक उलट होते हैं. अगर 2004 के लोकसभा चुनावों (loksabha election 2024) की बात की जाए तो उसमें तमाम एग्ज़िट पोल्स में कहा गया था कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी. लेकिन जब चुनाव परिणाम आए तो सारे एग्ज़िट पोल्स ग़लत साबित हो गए और बीजेपी चुनाव हार गई.

  • 03:25 PM • 01 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: जनता की भावना के पक्ष में आएगा परिणाम- उम्मेदाराम बेनीवाल

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: 3 दिन बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और एक्जिट पोल भी जल्द आने वाले है. इसके जवाब में बाड़मेर से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि एक्जिट पोल जनता के भावना के पक्ष में ही आयेंगे. साथ ही उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हम लाखों वोटों से जीत रहे हैं.

  • 03:11 PM • 01 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: कैसे तैयार किए जाते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: एग्जिट पोल मतदान के दौरान मतदाओं के बीच किया गया एक सर्वे होता है. इसमें मतदान करने के बाद बाहर निकले लोगों से यह जानने की कोशिश की जाती है कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है? इससे जानने की कोशिश की जाती है कि किसके पक्ष में वोट पड़ रहा है और किस पार्टी का पलड़ा भारी है? मीडिया संस्थान या एग्जिट और ओपिनियन पोल जारी करने वाली एजेंसियों के लोग पोलिंग बूथों पर लोगों से ये सवाल कर एक डेटा इकट्‌ठा करते हैं. इसके आधार पर ही एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जाते हैं.

  • 01:40 PM • 01 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: Opinion Poll & Exit Poll किस पर आधारित होते हैं 

    Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: ओपिनियन पोल में प्रश्न सरकारी योजनाओं, पसंदीदा राजनीतिक दलों और कभी-कभी, नीतिगत विषयों पर आधारित होते हैं. एग्जिट पोल में मतदाताओं से उम्मीदवारों की उनकी पसंद और उनकी पसंद को प्रभावित करने वाले प्वाइंट्स के बारे में पूछा जाता है. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT