Rajasthan Exit Polls: किस EXIT POLL ने बढ़ाई BJP की चिंता, किसने दी सबसे कम सीटें?
Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में 25 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है और अब बारी है नतीजों की. नतीजों से पहले 1 जून शाम साढ़े 6 बजे जारी हुए एग्जिट पोल में राजस्थान की स्थिति भी साफ हो गई. आइए देखते हैं कि बीजेपी को सबसे कम सीटें किस एग्जिट पोल में मिली.

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में 25 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है और अब बारी है नतीजों की. नतीजों से पहले 1 जून शाम साढ़े 6 बजे जारी हुए एग्जिट पोल में राजस्थान की स्थिति भी साफ हो गई. एग्जिट पोल में यह साफ हो गया है कि इस बार कांग्रेस हार की हैट्रिक नहीं लगा रही तो वहीं बीजेपी का 'मिशन-25' टूटता नजर आ रहा है. हालांकि एग्जिट पोल के दावे कितने सही साबित होते हैं यह तो 4 जून को आने वाले नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन कई ऐसे पोल्स हैं जिन्होंने बीजेपी की नींद उड़ा दी है.
'India Today- Axis MY India' के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान में पिछले एक दशक में पहली बार नुकसान दिखाई दे रहा है. तो वहीं 10 साल बाद कांग्रेस अपना खोलती नजर आ रही है. इसके अलावा 'जी न्यूज' के एग्जिट पोल ने भाजपा को सबसे कम सीटें दी हैं.
किस एग्जिट पोल में भाजपा को सबसे अधिक नुकसान
Zee News Exit Poll
राजस्थान को लेकर जी न्यूज के एग्जिट पोल ने बीजेपी को सबसे कम सीटे दी हैं, इस पोल में बीजेपी की 15 से 19 सीटें मिलने की संभावना जताई है. राजस्थान में न्यूनतम 15 सीटें इसी पोल ने दी है, वहीं कांग्रेस को न्यूनतम 6 और अधिकतम 8 सीटें मिल सकती है.
India Today- Axis MY India पोल
राजस्थान में भाजपा को सबसे कम सीटे देने में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया दूसरे नंबर पर आता है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट में बीजेपी को न्यूनतम 16 सीटें और अधिकतम 19 सीटें मिल रही है. तो वहीं कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
यह भी पढ़ें...
फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन
राजस्थान को लेकर फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को 19-20 सीटें दे रहा है तो बाकि 5 से 6 सीटें कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को दे रहा है. नागौर और टोंक में दोनो पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. पूरा आंकड़ा देंखे