Rajasthan: कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट हो रही वायरल, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट हो रही वायरल, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव!
Rajasthan: कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट हो रही वायरल, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव!
social share
google news

Rajasthan Congress Loksabha Candidate List Viral: आने वाले दिनों में लोकसभा चुनावों की तैयारियों शुरू हो जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में लगा है. उधर सभी राजनीतिक पार्टियां भी मजबूत कैंडिडेट्स पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करने में जुटी है. बीते दिनों पहले जयपुर में लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं अब कांग्रेस भी लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करेगी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस की एक लिस्ट वायरल हो रही है, हालांकि यह लिस्ट फेक है. इस लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें बताया गया है कि कौन नेता कहां से चुनाव लड़ेगा. हालांकि यह सूची ऑफिसियल नहीं है, यह संभावित लिस्ट बताई जा रही है. हम आपको सोशल मीडिया के आधार पर आपको यह जानकारी दे रहे हैं.

किन दिग्गजों के नाम शामिल

  • चूरू: नरेंद्र बुडानिया
  • अलवर: ललित यादव
  • सचिन पायलट: अजमेर या टोंक-सवाईमाधोपुर
  • गोविंद डोटासरा : सीकर
  • बृजेन्द्र ओला : झुंझुनूं
  • सोहन नायक : श्री गंगानगर-हनुमानगढ़
  • मुरारी मीणा : दौसा
  • अशोक गहलोत : जोधपुर या जालोर-सिरोही
  • हरीश चौधरी : बाड़मेर-जैसलमेर
  • हरेंद्र मिर्धा या मुकेश भाकर : नागौर
  • महेंद्रजीत सिंह मालवीय या अर्जुन बामणिया : डूंगरपुर-बांसवाड़ा
  • शांति धारीवाल : कोटा-बूंदी
  • अशोक चांदना : भीलवाड़ा
  • दयाराम परमार : उदयपुर
  • रतन देवासी : जालोर-सिरोही
  • हरिश्चंद्र मीणा : टोंक-सवाईमाधोपुर
  • अनिता जाटव : करोली-धौलपुर
  • विकास चौधरी : अजमेर
  • रफीक खान : जयपुर शहर

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT