लाइव

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: शाम 5 बजे तक राजस्थान में 50.27 फीसदी वोटिंग

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live Updates: राजस्थान में आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. प्रदेश में पहले चरण के लिए श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं,  जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, नागौर, दौसा, अलवर, भरतपुर और करौली-धौलपुर में मतदान हो रहा है. राजस्थान में शाम 5 बजे तक बजे तक 50.27 फीसदी मतदान मतदान हो चुका है. इसमें सबसे अधिक गंगानगर में और सबसे कम करौली-धोलपुर में वोटिंग हुई है. इस लाइव ब्लॉग में जानिए वोटिंग प्रतिशत (voting percentage) और हर सीट से जुड़ी पल-पल का अपडेट. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:19 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur: बेनीवाल का आह्वान- वोटिंग खत्म होते ही थान के बाहर पहुंचे कार्यकर्ता

    नागौर के लोकसभा चुनाव में हुई मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. भले ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया, लेकिन अब मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को आह्वान किया है कि जैसे ही मतदान खत्म होते ही सभी कार्यकर्ता कुचेरा थाने के बाहर पहुंचे.

  • 07:02 PM • 19 Apr 2024

    Jhunjhunu: वोटिंग करने जा रहे हिस्ट्रीशीटर पर हमला

    झंझनू लोक सभा के फतेहपुर के ताजार गांव मे मतदान कर जा रहे हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र उर्फ गांधी पर हमला हुआ. जिसमें हिस्ट्रीशीटर को गंभीर चोट आई है. उसके बाद हिस्ट्रीशीटर को सीकर रैफर किया गया है.  

  • 06:45 PM • 19 Apr 2024

    Voting: चूरू में फर्जी वोटिंग का मामला निकला फर्जी

    चूरू में फर्जी मतदान को लेकर बूथ पर एजेंट का सिर टेबल से फोड़ देने का मामला तूल पकड़ गया था. अब इस मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. इसे लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि विधानसभा क्षेत्र के गांव-रामपुरा पट्टा झारिया में फर्जी मतदान रोकने पर कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट विजेन्द्रजी जाखड़ पर हमला किया गया और उसका सर फोड़ दिया. लेकिन अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. लेकिन फर्जी वोटिंग का यह मामला झूठा निकला है. पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के बूथ एजेंट अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि फर्जी मतदान के लिए रोकने के खिलाफ उनसे मारपीट की गई. लेकिन वह फर्जी वोटिंग की बात बिल्कुल झूठी है. 

  • 06:21 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur: कुचेरा में मारपीट के आरोप के मामले में हनुमान बेनीवाल का बयान

    कुचेरा में मारपीट के मामले में हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा "नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा कस्बे में सत्ता पक्ष के इशारे पर स्थानीय नेताओं की ओर से जिस प्रकार मतदाताओं को डराने के लिए कायराना हरकत करते हुए RLP और कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं पर सुनियोजित हमला किया गया. उसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. बीजेपी का यह कृत्य निंदनीय है. मामले को लेकर मैने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की है और मतदान समाप्त होते ही मैं खुद कुचेरा पहुंच रहा हूं. मेरी सभी समर्थकों से अपील है की वो मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद कुचेरा पुलिस थाने के बाहर पहुंचे."

  • ADVERTISEMENT

  • 06:04 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur: मधुमक्खी का हमला, 20 मिनट के लिए रूकी वोटिंग

    नागौर में फिर जानलेवा हमला हुआ है. जिसके चलते कुछ देर के लिए वोटिंग रोक दी गई है. नागौर शहर के बख्तासागर बूथ पर मधुमक्खियों का जानलेवा हमला हुआ है. जिसके चलते करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. करीब 20 मिनट के बाद वोटिंग शुरू हुई. 

  • 05:51 PM • 19 Apr 2024

    Rajasthan lok sabha election 2024 live: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान

    Rajasthan lok sabha election 2024 Voting live: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान हुए हैं. सबसे ज्यादा गंगानगर में 60.29 फीसदी, सबसे कम करौली-धौलपुर में 42.53 प्रतिशम मतदान हुए हैं. 

  • ADVERTISEMENT

  • 05:13 PM • 19 Apr 2024

    churu lok sabha seat voting: विधायक की धमकी भरा वीडियो वायरल

    churu lok sabha election voting live: चूरू विधायक हरलाल सहारण का वीडियो आया सामने आया है. यहां लोहिया कॉलेज के बूथ पर कर्मचारी का ट्रांसफर कर बाड़मेर भेजने की धमकी दे रहे हैं. 

     

  • 05:04 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur lok sabha election 2024: नागौर में बवाल का एक और वीडियो आया सामने

    Nagaur lok sabha seat voting: नागौर में बीजेपी और आरएलपी कार्यकर्ताओें के बीच झड़प का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रिछपाल मिर्धा का बताया जा रहा है. इसमें वो एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर ले जाते नजर आ रहे हैं. 

  • 04:51 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur lok sabha seat voting: नागौर में BJP-RLP कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो आया सामने

    Nagaur lok sabha seat voting Live update: नागौर में बीजेपी और आरएलपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. यहां क्लिक करके देखें वो वीडियो

  • 04:21 PM • 19 Apr 2024

    Karauli lok sabha seat voting: शादी की रस्में छोड़ वोट डालने पहुंचे 3 दुल्हनें

    Karauli lok sabha seat voting live update: शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर 3 दुल्हने अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथों पर पहुंची. यहां उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट दिया. यहां क्लिक करके देखें तस्वीर और पूरी खबर

  • 04:18 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur lok sabha seat voting: नागौर में तेजपाल मिर्धा से मारपीट के मामले में हनुमान बेनीवाल के भाई पहुंचे मौके पर

    Nagaur lok sabha seat voting live update:नागौर में तेजपाल मिर्धा के मारपीट वाले मामले में खींवसर के पूर्व विधायक और हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के भाई नारायण बेनीवाल पहुंचे बूथ स्थल पर. 

  • 04:06 PM • 19 Apr 2024

    Kirori Lal Meena का बयान- कांग्रेस के कई नेता जाएंगे जेल

    किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में कई कांग्रेस नेता जेल जाएंगे. राजस्थान तक से बात करते हुए मीणा ने कहा कि पेपर लीक की जांच में कई पूर्व सरकार के एमएलए और मंत्री जेल जाएंगे.

  • 04:01 PM • 19 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: सीकर में 3 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: सीकर में 3 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान, चोमू 40.18, दातारामगढ में 42.06, धोद 42.63 प्रतिशत, खंडेला 37.39, लक्ष्मणगढ़ 40.63, नीम का थाना 32.88, सीकर 45.43, श्रीमाधोपुर के 32.08 प्रतिशत मतदान.

  • 03:56 PM • 19 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: शाम 3 बजे तक राजस्थान की 12 सीटों पर 41.51 फीसदी वोटिंग

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live update: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक 41.51 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
     

    अलवर  43.39%
    भरतपुर 37.28%
    बीकानेर 40.80%
    चूरू 46.40%
    दौसा 38.36%
    गंगानगर 50.14%
    जयपुर  49.48%
    जयपुर ग्रामीण  39.90%
    झुंझनूं 36.12%
    करौली-धौलपुर 33.86%
    नागौर  41.56%
    सीकर  39.25%

     

  • 03:41 PM • 19 Apr 2024

    churu lok sabha seat voting: चूरू में हुई झड़प पर राहुल कस्वां ने किया ट्वीट, कही ये बात

    churu lok sabha seat voting live update: चूरू में फर्जी मतदान को लेकर बूथ पर एजेंट का सिर टेबल से फोड़ दिया. मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां ने ट्वीट किया है. 

     

  • 03:31 PM • 19 Apr 2024

    churu lok sabha seat voting: चूरू से बड़ी खबर...फर्जी मतदान रोकने को लेकर संघर्ष, बूथ एजेंट का सिर फोड़ा

    churu lok sabha seat voting live update:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चूरू में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर 47 वर्षीय बूथ एजेंट अनूप जाखड़ का टेबल से सर फोड़ दिया. उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है. पीड़ित ने इसका भालेरी पुलिस थाना में परिवाद भी दिया है. घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है. 

  • 03:16 PM • 19 Apr 2024

    Nagaur lok sabha seat voting: नागौर में लोकसभा सीट पर RLP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

    Nagaur lok sabha seat voting Live update: नागौर में आरएलपी (RLP) कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प. बीच बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा हुए घायल. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझाइश कर मामले को करवाया शांत. जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया बीच बाजार में कुछ मारपीट हुई, जिसमे कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष को कुछ मामूली चोट आई हैं. फिलहाल मामला शांत है. 

  • 02:56 PM • 19 Apr 2024

    Bikaner Lok Sabha Seat Voting: वोट देने के लिए लंदन से बीकानेर पहुंची भाग्यश्री

    Bikaner Lok Sabha Seat Voting live update: लंदन में डेटा प्रोटेक्शन कंसल्टेंट भाग्यश्री स्वामी चुनावों में वोट देकर अपना नागरिक कर्तव्य पूरा करने के लिए बीकानेर आईं और वोट किया.  

  • 02:36 PM • 19 Apr 2024

    Sikar: सीकर में ग्रामीणों बहिष्कार जारी

    सीकर की ग्राम पंचायत लादी का बास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्राम पंचायत को फिर से पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की मांग है. सभी चुनावों और उपचुनावों को मिलाकर अब तक कुल 12 बार बहिष्कार कर चुके हैं. ग्रामीणों की चेतावनी है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा.

  • 02:19 PM • 19 Apr 2024

    Rajasthan: गंगानगर में सबसे ज्यादा और करौली-धौलपुर में सबसे कम वोटिंग

    राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा गंगानगर में 40.72% पोलिंग और करौली-धौलपुर में सबसे कम 28. 32 फीसदी मतदान हुआ. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT