लाइव

Rajasthan Live News: निजी स्कूल अब नहीं रख पाएंगे अलग-अलग यूनिफॉर्म, शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 22 अप्रैल, सोमवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:25 PM • 22 Apr 2024

    Crime News: बालकनाथ के नाम से फेक सोशल मीडिया अकाउंट पर बेचे जा रहे हथियार

    तिजारा से बीजेपी विधायक महंत बालकनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है. हथियारों की वीडियो और फोटो डालने के साथ ही इस पेज के माध्यम से हथियार बेचने की कोशिश की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है. अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यहां क्लिक कर जानें पूरे मामले की सच्चाई.

  • 04:35 PM • 22 Apr 2024

    Tonk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक के उनियारा में विजय शंखनाद सभा कल 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह 8:30 बजे टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा होगी. 
     

  • 02:35 PM • 22 Apr 2024

    Dausa: कांग्रेस नेता का बयान- चाहे जो हो किरोड़़ीलाल को नहीं देना चाहिए इस्तीफा

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कम होने के बाद सियासत गरमा गई है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "वसुंधरा राजे को भाजपा ने साइडलाइन किया है. उसका असर भी देखने को मिलेगा और बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ेगा. किरोड़ी लाल मीणा बड़े नेता हैं, दौसा की राजनीति को अच्छी तरीके से समझते हैं. परिणाम चाहे कुछ भी आए, उन्हें अपने पद से त्याग नहीं देना चाहिए."

     

     

     

     

  • 01:51 PM • 22 Apr 2024

    Rajasthan:  सभी प्राइवेट स्कूलों में होगी एक यूनिफॉर्म

    Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों जल्द ही पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे. दिलावर जोधपुर में आयोजित निजी स्कूलों के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धरती से यह बात कह रहा हूं कि अगर आप कहोगे कि राजस्थान की जेल में आपका नुकसान होगा तो तिहाड़ में रखेंगे. वहां पर आप और केजरीवाल मिलकर बीजेपी को हराने का प्लान बनाना. लेकिन आपने डेढ़ करोड़ लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का मेंबर बनाया और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी. जिन्होंने पेपर लीक किए थे. इसकी सजा मिलेगी. पूरी खबर क्लिक करें पढ़ें

  • ADVERTISEMENT

  • 01:47 PM • 22 Apr 2024

    Weather: झालावड़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि

    Weather: झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे एव आसपास के ग्रामीण इलाको मे तेज गर्जना के साथ बरसात हुई एव मनोहर थाना कस्बे मे चने के आकर के ओले गिरे. 

  • 01:29 PM • 22 Apr 2024

    Kota-Bundi: ओम बिरला ने बोले- बार-बार कहने के बावजूद गहलोत ने एयरपोर्ट के लिए नहीं दी जमीन

    कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीतें 21 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के चिकित्सकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा "जो लोग एयरपोर्ट का सवाल उठाते हैं, उन्हें अपने नेता अशोक गहलोत से पूछना चाहिए कि महीनों तक एयरपोर्ट की जमीन क्यों दबाकर बैठे रहे? गहलोत कोटा आकर भूमि का निरीक्षण कर गए, लेकिन विभागों की ओर से बार-बार स्मरण पत्र भेजने और मेरे बार-बार कहने के बाद भी वनभूमि के लेंड डायवर्जन के पैसे नहीं दिए. कांग्रेस और अशोक गहलोत को डर था कि एयरपोर्ट की जमीन और पैसा दे दी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे." 

  • ADVERTISEMENT

  • 12:30 PM • 22 Apr 2024

    Viral Video: मंच पर डोटासरा ने लगाए ठुमके, आंजना को भी हाथ पकड़कर नचवाया

    लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.

  • 12:25 PM • 22 Apr 2024

    Lok Sabha Election: पुत्र दुष्यंत की जीत पर क्यो बोलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

    Lok Sabha Election: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "...कई सालों से हम यहां लड़ते आ रहे हैं, मुझे जनता पर विश्वास है और उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है... हमने यहां 35 साल काम किया है. सड़क, संचार नेटवर्क, ट्रेन, एयरपोर्ट, मंडी, सिंचाई, कॉलेज आदि को लेकर हमने मिलकर काम किया है..." 

     

  • 11:39 AM • 22 Apr 2024

    Rajasthan: बीजेपी उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बोले- '3 लाख से अधिक वोटों से होगी मेरी जीत'

    Rajasthan: टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने सभी को एकजुट किया है. योजनाएं देश के हर घर तक पहुंच रही हैं... बहुत सारे काम हुए हैं. और चीजें हुई हैं'' जो पहले कभी नहीं हुआ...कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है.. जौनापुरिया ने कहा "जिस तरह का माहौल है उसे देखकर लग रहा है इस बार मेरी जीत 3 लाख से अधिक वोटों से होगी" 

     

  • 11:35 AM • 22 Apr 2024

    Lok Sabha Election:  'वे अब चिंतित हैं...', पीएम मोदी पर गहलोत ने बोला हमला

    Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है, ''पहले चरण के चुनाव के बाद रुझान कांग्रेस के पक्ष में है. वे (बीजेपी) अब चिंतित हैं और उन्होंने राज्य का दौरा करना शुरू कर दिया है.'' (बीजेपी) अब "अब की बार 400 पार" के बारे में बात करना बंद कर देगी, हम सभी 25 सीटों पर समान रूप से प्रचार कर रहे हैं... यह मेरी समझ से परे है कि पीएम (कांग्रेस घोषणापत्र पर) क्या कह रहे हैं,' समझ में नहीं आता कि पीएम घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से क्यों जोड़ रहे हैं. पीएम किसी पार्टी, जाति या वर्ग से नहीं हैं, इसलिए उन्हें अपने पद का कद बनाए रखना चाहिए." आपको बता दें राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव में 26 अप्रैल को शेष 13 संसदीय सीटों पर मतदान होना है। राज्य में कुल 25 सीटें हैं.

     

  • 11:08 AM • 22 Apr 2024

    Rajasthan Live News: ''हमारी भी कहीं गलती रही...हमें लगा कि हम जीत रहे हैं, BJP प्रत्याशी ने दिया बयान

    Rajasthan Live News: भीलवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा ''हमारी भी कहीं गलती रही...हमारे लोगों को लगा कि हम जीत रहे हैं और कांग्रेस को लगा कि वो हार रहे हैं ऐसे में पहले चरण में वोटर्स ने हमें सबक दे दिया"   

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT