Rajasthan: 'अब खली और खलबली काम नहीं आएंगे, जनता को हिसाब दीजिए', रविंद्रसिंह भाटी का कैलाश चौधरी पर बड़ा तंज

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 'अब खली और खलबली काम नहीं आएंगे, जनता को हिसाब दीजिए', रविंद्रसिंह भाटी का कैलाश चौधरी पर बड़ा तंज
social share
google news

Lok Sabha Election: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने यहां आज यानी 21 अप्रैल से अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. नेताओं, रेलसर से लगाकर अब फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ अपनी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए रविंद्रसिंह भाटी ने बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी और बीजेपी की रणनीति पर जमकर निशाना साधा है. भाटी ने अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 5 साल काम करते तो खली-खलबली और सनी देओल को नहीं बुलाना पड़ता. भाटी ने कहा कि मेरी जनता ही मेरी स्टार प्रचारक है. मेरे पास लाखों रुपए नहीं जो मैं इन स्टार प्रचारकों को दे पाऊं. भाटी के इस बयान के बाद फिर से बाड़मेर की राजनीति के उबाल आ गया है. 

भाटी ने व्यंग्य रूप बीजेपी के कैलाश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर 5 साल ने काम किया होता तो आज खली-खलबली और सनी देओल को नहीं बुलाना पड़ता. अब यहां खली - खलबली से काम नहीं चलेगा. अब जनता आपके 5 सालों का हिसाब मांगने के लिए आगे आई है. भाटी ने कहा कि मैंने इनको चुनौती दी थी कि आप आओ और एक मंच पर डिबेट करते हैं. आप सब अपना हिसाब रखो और बताओ कि बाड़मेर - जैसलमेर के लिए आपने क्या किया ? क्या विकास के नए आयाम लाए ? लेकिन, इनके पास कोई जवाब नहीं है. 

जनता भी आपके साथ इंटरटेनमेंट करेगी

भाटी ने कहा कि आप जिस तरह से जनता के लिए इंटरटेनमेंट कर रहे हो. वैसे जनता भी 26 तारीख को आपके साथ इंटरटेनमेंट ही करेगी और आपको निश्चित तौर पर जवाब देगी. भाटी ने कहा कि जैसे - जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आयेगी वैसे-वैसे बड़े-बड़े कलाकार और जादूगर यहां आएंगे. वो अपना जादू और कला दिखाएंगे. लेकिन, आप उनकी कला और जादू में नहीं आना है. 26 तारीख को अपने टाबर के ऊपर आशीर्वाद रखना है.
 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT