Rajasthan Politics: 'मुझे दुख है हमारे लोग भी मेरे मुंह पर कालिख पोत रहे', पोकरण में गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऐसा क्यों कहा?

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: 'मुझे दुख है हमारे लोग भी मेरे मुंह पर कालिख पोत रहे', पोकरण में गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऐसा क्यों कहा?
Rajasthan Politics: 'मुझे दुख है हमारे लोग भी मेरे मुंह पर कालिख पोत रहे', पोकरण में गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऐसा क्यों कहा?
social share
google news

Lok Sabha Election: राजस्थान के जोधपुर में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बेहद आहत हैं. जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा लगातार केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे शेखावत काफी व्यथित दिख रहे हैं. 

शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के राजपूत बाहुल्य इलाकों में शेखावत अपनी व्यथा सुनाते हुए दिखे. पोकरण विधानसभा क्षेत्र के अजासर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान शेखावत ने कहा कि 'कांग्रेस के उम्मीदवार मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि गजेंद्रसिंह पानी का मंत्री होते हुए भी पानी नहीं ला पाया. मुझे दुख इस बात का होता है कि हमारे लोग भी खड़े होकर उनके साथ मिलकर उनकी भाषा बोल रहे हैं और मेरे मुंह पर कालिख पोत रहे है'.

मुझे लटकाना चाहती थी गहलोत सरकार: शेखावत

शेखावत ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि मैं क्या करता अशोक गहलोत सरकार मेरे पीछे पड़ी हुई थी और मुझे लटकाना चाहती थी. मुझे फंसाने के लिए वकीलों पर 40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे लेकिन मैं भी 5 साल तक संघर्ष करता रहा लेकिन अशोक गहलोत चुनाव से 2 दिन पहले मुझे जेल भेजने के लिए लगातार लगे हुए थे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

10 साल हर किसी की बात सुनी: शेखावत

शेखावत ने कहा कि मैंने पूरे 10 साल तक लगातार जनता के लिए काम किया है. मेरे घर कोई भी व्यक्ति आया है तो मैं उसकी अच्छे से बात सुनी है जितना हो सकता था उतना मैंने उसके काम करवाने का प्रयास किया है. आज कोई भी बच्चा और लोग मेरे बारे में लिख रहे हैं तो उन्हें कोई भी रोक नहीं पा रहा है लेकिन अब लोग कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की भाषा बोलने लगेंगे तो मेरा संरक्षण कौन करेगा. शेखावत ने पानी की बात पर कहा हमने केंद्र सरकार में होते हुए राजस्थान सरकार को हजारों करोड़ का बजट जारी किया लेकिन राज्य सरकार ने काम नहीं किया तो इसमें मेरी क्या गलती? अब हमारी सरकार आ गई है मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अब आपके सारे काम होंगे. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT