राजस्थान की इन 6 सीटों पर बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भावों ने किया भौचक्का

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, राजस्थान की 6 लोकसभा सीटों पर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल सकता है.

social share
google news

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों (Rajasthan Loksabha Election 2024) पर जीत के दावे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कह चुके हैं कि बीजेपी को एक-दो सीटों का नुकसान हो सकता है. लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भावों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को राजस्थान की 6 सीटों पर तगड़ा झटका लग सकता है.

फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भावों पर गौर करें तो दौसा, करौली-धौलपुर, सीकर, झुंझूनूं, चूरू और नागौर लोकसभा सीट पर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है. इन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के भाव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से काफी ज्यादा हैं. ऐसे में उनके जीतने के चांस कम नजर आ रहे हैं.

इन 6 सीटों पर बढ़ी बीजेपी की टेंशन

दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा का भाव 1.30 रुपए और कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का भाव 60 पैसे, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रुपए और कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव का भाव 40 पैसे, सीकर में भाजपा उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का भाव 1.50 रुपए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम का भाव 50 पैसे, झुंझुनूं सीट पर भाजपा उम्मीदवार शुभकरण चौधरी का भाव 1.30 रुपए और कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का भाव 60 पैसे, चूरू सीट पर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया का भाव 1.25 रुपए और कांग्रेस के राहुल कस्वां का भाव करीब 60 पैसे और नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का भाव 1.20 रुपए और आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 50 पैसे है. इस हिसाब से इन सभी 6 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से पीछे नजर आ रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT