Ravindra Bhati के फैन फॉलोइंग पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बोले- ये रियल नहीं Reel वाले
उम्मेदाराम बेनीवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता भाजपा के पुराने जुमलों को लेकर उब चुकी है.
ADVERTISEMENT
उम्मेदाराम बेनीवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता भाजपा के पुराने जुमलों को लेकर उब चुकी है.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (barmer jaisalmer lok sabha seat) पर केवल कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला नहीं है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार
रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. इधर रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन में उमड़ रही भीड़ को कांग्रेस और बीजेपी दोनों उम्मीदवार बाहरी बता रहे हैं. उनका दावा है कि वोट तो बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा के लोग देंगे. दिल्ली, जयपुर और दूसरे शहरों से आए लोग वोट थोड़े ही देंगे.
राजस्थान तक से खास बातचीत में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है, लेकिन हर कोई तैयारी अपनी-अपनी करता है. जहां तक रविन्द्र के स्वागत में भीड़ उमड़ने की बात हैं, रियलिटी व रील में फर्क होता है. यह सब दिखावटी है. धरातल पर कुछ और ही है. हमारी स्टाइल अलग ही है. हम ज्यादा भीड़ ले जाने में विश्वास नहीं करते.
बीजेपी के जुमलों से उब चुकी है जनता- उम्मेदाराम
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता भाजपा के पुराने जुमलों को लेकर उब चुकी है. हमेशा राष्ट्रवाद खतरे में, देश खतरे में, हिन्दुत्व खतरे में है जैसी बातों से जनता समझ चुकी है. आज भाजपा की तरह न तो हमारे पास स्टार प्रचारक हैं और न ही हमारा कोई सेलिब्रिटी. हमारी सेलिब्रिटी जनता ही है.
यह भी देखें:
रविंद्र भाटी ने डांस पर गोविंद सिंह डोटासरा की फिर ले ली चुटकी, दे दी कमर दर्द वाली नसीहत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT