क्या वसुंधरा राजे के खास भवानी सिंह राजावत छोड़ना चाहते हैं BJP? अब खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bhavani Singh Rajawat: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने की चर्चाओं के बीच भवानी सिंह राजावत ने बड़ा बयान दिया है.

social share
google news

Bhavani Singh Rajawat: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता बीजेपी (BJP) जॉइन कर चुके हैं. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (former cm vasundhara raje) के 2 खास नेताओं के भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने की चर्चाएं हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल और भवानी सिंह राजावत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं. अब पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने इन अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि बीते कुछ दिनों से उनके भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहें फैलाई जा रही थी. लेकिन इसे वे सिरे से खारिज करते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस डूबता जहाज है. उसमें बैठने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

कार्यकर्ता चाहते हैं कि बिरला चुनाव जीते: राजावत

पूर्व विधायक राजावत ने कहा कि वह अपने जीवन में भारतीय जनता पार्टी में कई बड़े पदों पर रहे हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. इस बार भाजपा की सरकार प्रदेश में है. इस समय उन्हें कोई भी बोर्ड का अध्यक्ष सरकार बना सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को टिकट दिया है. बिरला और उन्होंने राजनीति एक साथ शुरू की थी. उम्र में बिरला उनसे छोटे जरूर हैं, लेकिन बड़े पद पर पहुंच गए हैं. उन्होंने लोकसभा का भी सफल संचालन किया है. ऐसे में करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावना है कि बिरला चुनाव जीते.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT