Jodhpur: वोटिंग के बीच मतदान केंद्र में घुसकर भाजपा विधायक ने दिखाई दंबगई, अधिकारी को धमकाया, वीडियो वायरल

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Jodhpur: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए जोधपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान का शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने गांव नाथडाऊ के एक मतदान केंद्र पर काफी गुस्से में कर्मचारियों से उलझते नजर आ रहे हैं.

social share
google news

Jodhpur: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए जोधपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान का शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने गांव नाथडाऊ के एक मतदान केंद्र पर काफी गुस्से में कर्मचारियों से उलझते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर विधायक ने कहा कि बीएसएफ वाले पहचान पत्र को लेकर मतदाताओं को रोक रहे थे, जबकि यह काम मतदान कर्मियों का है. वहां देखा जाता है. इसको लेकर आपत्ति जताई थी. 

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक बाबू सिंह पहले मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ के जवान को तेज आवाज में डांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो BSF जवान की और तेजी से आगे बढ़ते कह रहे हैं कि तुम कौन होते हो आईडी कार्ड देखने वाले. पुलिस वाले भी बीएसएफ जवान का साथ देने के बजाय विधायक के सुर में सुर मिला रहे हैं. इसके बाद कार्यकताओं के साथ बाबू सिंह मतदान केंद्र के अंदर जाते हैं, वहां तेज आवाज में मतदान दल के कार्मिकों से बात करते नजर आए. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मतदान केंद्र में मौजूद पीठासीन अधिकारी ने विधायक के प्रस्ताव को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए कह रहे हैं कि वह इस तरह से बदतमीजी से बात नहीं कर सकते. इस पर बाबू सिंह उनको भी डांट रहे हैं. दोनों के बीच बहस को देखते हुए एक पुलिस अधिकारी आते हैं और बाबू सिंह को बाहर लेकर जाते हैं. इस दौरान बाबू सिंह के भाई पहाड़ सिंह और अन्य अंदर उलझते रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथडाऊ गांव में मतदान केंद्र पर मतदाताओं के साथ पहचान पत्र अनिवार्य रूप से जांचा जा रहा था, इससे मतदान की गति धीमी थी. इसकी जानकारी मिलने पर बाबूसिंह वहां पहुंचे, जहां उनकी पहले बीएसएफ के जवान से भिड़ंत हुई इसके बाद पीठासीन अधिकारी के साथ तू तू में में हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT