Lok Sabha Election: राजस्थान में 4 जून को सबसे पहले किस सीट का रिजल्ट आएगा? जानें

Anchal Gupta

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. वोटिंग के बाद अब लोग हार जीत के गणित में उलझे हैं. अब सबको 4 जून का इंतजार है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौनसी सीट है जिसके नतीजे सबसे पहले और ऐसी कौनसी सीट है जिसके नतीजे सबसे लेट आएंगे.

social share
google news

Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. वोटिंग के बाद अब लोग हार जीत के गणित में उलझे हैं. अब सबको 4 जून का इंतजार है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौनसी सीट है जिसके नतीजे सबसे पहले और ऐसी कौनसी सीट है जिसके नतीजे सबसे लेट आएंगे. आइए बताते हैं.

राजस्थान में सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ था. लिहाजा सबसे पहले उसी सीट के नतीजे आएंगे. सूबे में सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर- जैसलमेर क्षेत्र में हुई. इसलिए वहां के नतीजे सबसे बाद में आएंगे. यह सीट न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में हॉट सीट बनी हुई है.

सबसे अधिक वोटर पाली में

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का हाल अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा वोटर्स पाली लोकसभा क्षेत्र में हैं. जबकि सबसे कम वोटर्स दौसा लोकसभा क्षेत्र में हैं. बाड़मेर-लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट 16 लाख से ज्यादा वोट डाले गए हैं.. यहां बाद में एक वोटिंग सेंटर पर रिपोलिंग भी हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग इसी सीट पर हुई. बाड़मेर के परिणाम पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

सबसे कम मतदाता कहां?

प्रदेश में कम मतदाता संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर की सीट करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहने के कारण यहां 9 लाख 79 हजार 618 ही वोट डाले गए. ऐसे में राजस्थान में जब कॉउटिंग की जाएगी तो रि-काउंटिंग नहीं होने की स्थिति में सबसे पहले करौली-धौलपुर सीट के नतीजे सामने आएंगे. वहीं सबसे अंत में बाड़मेर सीट के नतीजे सामने आएंगे.बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. इसलिए यहां के नतीजे अंत तक सभी की दिल की धड़कन बढ़ाए रखेंगे. वोटिंग 4 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि कौनसी सीटें है जहां नतीजे जल्दी घोषित होंगे और 12 सीटें ऐसी हैं जहां रिजल्ट देरी से आएंगे. जहां सबसे पहले नतीजे यहां पहले बात उन सीटों की कर लेते हैं.

सबसे पहले आएंगे नतीजे

  1. करौली-धौलपुर- 9 लाख 79 हजार 618 वोट गिने जाएंगे
  2. दौसा- 10 लाख 58 हजार 386 वोट
  3. झुंझुनूं- 10 लाख 94 हजार 900 वोट
  4. बीकानेर- 11 लाख 8 हजार 418 वोट
  5. भरतपुर- 11 लाख 16 हजार 742 वोट
  6. अजमेर- 11 लाख 90 हजार 439 वोट
  7. राजसमंद- 12 लाख 3 हजार 299 वोट
  8. टोंक- सवाई माधोपुर 12 लाख 15 हजार 309 वोट
  9. नागौर- 12 लाख 28 हजार 494 वोट
  10. अलवर- 12 लाख 37 हजार 446 वोट
  11. जयपुर ग्रामीण- 12 लाख 38 हजार 818 वोट
  12. सीकर- 12 लाख 74 हजार 270 वोट
  13. भीलवाड़ा- 12 लाख 96 हजार 228 वोट

वे12 सीटें जहां देरी से घोषित होंगे नतीजे

  1. बाड़मेर- 16 लाख 75 हजार 287 वोट गिने जाएंगे
  2. बांसवाड़ा- 16 लाख 25 हजार 731 वोट
  3. चित्तौड़गढ़- 14 लाख 88 हजार 898 वोट
  4. उदयपुर- 14 लाख 87 हजार 268 वोट
  5. कोटा- 14 लाख 87 हजार 879 वोट
  6. जयपुर- 14 लाख 49 हजार 612 वोट
  7. जालोर- 14 लाख 44 हजार 866 वोट
  8. झालावाड़-बारां- 14 लाख 15 हजार 420 वोट
  9. चूरू- 14 लाख 7 हजार 716 वोट
  10. गंगानगर- 13 लाख 99 हजार 688 वोट
  11. जोधपुर- 13 लाख 70 हजार 616 वोट
  12. पाली- 13 लाख 39 हजार 989 वोट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT