Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी से टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां करेंगे बगावत? उन्होंने कह दी ये बात
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया गया है. उनके टिकट कटने के बाद कयास है कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं. जिस पर अब सांसद कस्वां का जवाब भी सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया गया है. उनके टिकट कटने के बाद कयास है कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं. जिस पर अब सांसद कस्वां का जवाब भी सामने आ गया है.
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया गया है. उनके टिकट कटने के बाद से ही चूरू में हलचल तेज हो गई है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बार-बार अपना गुनाह पूछने वाले मौजूदा सांसद के समर्थकों में बड़ा गुस्सा है, जो साफ तौर पर 8 मार्च को नजर आया. जब उनके घर पर भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान राहुल कस्वां ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि जनता बताएं मेरा क्या गुनाह था? अब निगाहें इस बात पर है कि क्या कस्वां बीजेपी से बगावत करेंगे? कयास ये भी है कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं. तमाम अटकलों पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे दो-दिन का समय दीजिए. मैं लोकसभा क्षेत्र के लोगों से संपर्क करके अगला फैसला करूंगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT