Opinion Poll 2024: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी? देखें लोकसभा चुनाव को लेकर ताजा सर्वे

Anchal Gupta

ADVERTISEMENT

ABP Cvoter Opinion Poll Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बीजेपी ने 15 तो कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस बीच एक लेटेस्ट सर्वे ने बताया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कैसी टक्कर रहेगी?

social share
google news

ABP Cvoter Opinion Poll Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बीजेपी ने 15 तो कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस बीच एक लेटेस्ट सर्वे ने बताया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कैसी टक्कर रहेगी? क्या पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह बीजेपी सभी सीटों पर कब्जा जमा लेगी या इस बार कांग्रेस कांटे की टक्कर देगी? 

एबीपी-सी वोटर के लेटेस्ट ओपिनियन पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में काफी पिछड़ती नजर आ रही है. सर्वे में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के शून्य पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा यदि वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के अनुसार बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 39 फीसदी वोट जाने की संभावना है. और अन्य को 1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 

बीजेपी का मिशन-25

अब एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक भी राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. जबकि कांग्रेस के लिए इस बार भी खाता खोलना मुश्किल लग रहा है. लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वसत नजर आ रही है तो वही कांग्रेस के लिए बीजेपी को क्लीन स्वीप करने से रोकना एक कड़ी चुनौती है. अभी तक जितने भी ओपिनियन पोल सामने आए हैं उसमें बीजेपी ही राजस्थान की सारी लोकसभा सीटें जीतती हुए नजर आ रही है.आपको बता दें कि साल 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की. प्रदेश में एनडीए के अलावा अन्य सभी पार्टियों को कोई भी सीट हासिल नहीं हुई. इस बार भी ज्यादातर सर्वे पिछले दो चुनावों के आंकड़े फिर से रिपीट होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बीजेपी के मिशन-25 को रोकने के लिए कांग्रेस क्या रणनीति अपनाती है.
 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT