PM मोदी का 400 पार वाला दावा कितना सही? प्रशांत किशोर का कैलकुलेशन चौंका देगा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

राजस्थान में बीजेपी को 25 में से कितनी सीटों पर होगा नुकसान, कांग्रेस बनाएगी बढ़त या INDIA गठबंधन की जमेगी धाक? देखिए प्रशांक किशोर का ये अनुमान क्या कहता है?

social share
google news

इस बार बीजेपी (BJP) ने 400 पार का नारा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) भी कई मंचों और इंटरव्यू में 400 पार का दावा कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि क्या बीजेपी इस बार 303 सीटों से आगे बढ़कर 370 पार और NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) 400 पार पहुंच जाएगी? छठवें चरण के मतदान के बाद राजनैतिक विश्लेषक प्रशांक किशोर (Prashant Kishor on BJP 400 Paar) ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव  बातचीत में चौंकाने वाला कैलकुलेशन बताया है. 

प्रशांत किशोर का कहना है कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल दूसरे कार्यकाल जितना मजबूत नहीं होगा. यानी साफ है कि इस बार बीजेपी का 370 पार करना मुश्किल होगा. वहीं एनडीए के लिए 400 पार का दावा भी राजनैतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर खारिज कर रहे हैं. 

BJP को 303 के आसपास ही मिलेंगी सीटें- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बताया कि बीजेपी को साल 2019 में 303 सीटें मिली थीं. प्रशांत किशोर का दावा है कि इस बार भी उन्हें 303 के आसपास ही मिलने की संभावना है. वहीं एनडीए के 400 पार के दावे पर PK ने कहा कि 370 सीटें तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली. हां 270 से कम नहीं होंगी. 

इस कैलकुलेशन के पीछे ये है प्रशांत किशोर का तर्क

प्रशांत किशोर का मानना है कि साल 2019 में बीजेपी को 303 सीटों में से 250 उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में मिली थी. इसबार भी उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में खास नुकसान नहीं होगा. वहीं पूर्व और दक्षिण राज्यों में जहां बीजेपी की 50 सीटें हैं वहां उनकी हिस्सेदारी 15-20 फीसदी बढ़ने की संभावना है. 

यह भी देखे...

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर क्या है PK का कैलकुलेशन?

पिछली बार की तरह राजस्थान में एनडीए को 25 सीटें या बीजेपी को 24 सीटें मिलने वाली हैं? बीजेपी का दावा है कि इस बार तो 25 की 25 सीटों पार्टी की झोली में आएंगी. इसपर प्रशांत किशोर का मानना है कि इस बार हरियाणा और राजस्थान में 2-5 सीटों का नुकसान हो सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि 2019 में यहां बीजेपी को 24 सीटें मिली थीं. वहीं एक सीट पर NDA के घटक दल RLP को एक सीट मिली थी. बाद में किसान आंदोलन के समय RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया था. इस बार बेनीवाल का गठबंधन INDIA से है. 

Rajasthan को लेकर अमित शाह का अनुमान PK के काफी करीब

गत दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान में 1-2 सीटों का नुकसान हो सकता है. इसके बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि अमित शाह का इशारा बाड़मेर-जैसलमेर, चूरू और नागौर लोकसभा सीट है. हालांकि इसमें सीकर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी को नुकसान की चर्चा है. इधर कांग्रेस डबल डिजिट में जीत का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

Lok Sabha Election: प्रशांत किशोर ने बता दिया- राजस्थान में बीजेपी को कितनी सीटों पर होगा नुकसान?

 

    follow on google news
    follow on whatsapp