Sachin Pilot और अपनी लोकप्रियता पर रविंद्र सिंह भाटी ने कही ये बात, बोले- वो संघर्ष कर रहे

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

रविंद्र भाटी ने आगे कहा- पायलट साहब स्ट्रगल कर रहे हैं और वो सीनियर लीडर हैं. मेरी तो कोई उम्र नहीं है. उनका तो काफी अनुभव है और मैं भी संघर्ष कर रहा हूं. 

social share
google news

राजस्थान सबसे हॉट बन चुकी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी ने news Tak के विशेष कार्यक्रम 'मंच' पर पत्रकारों का बेबाकी से जवाब दिया. जब रविंद्र भाटी से युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता और सचिन पायलट की लोकप्रियता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये लोगों का प्यार है. 

रविंद्र भाटी ने आगे कहा- पायलट साहब स्ट्रगल कर रहे हैं और वो सीनियर लीडर हैं. मेरी तो कोई उम्र नहीं है. उनका तो काफी अनुभव है और मैं भी संघर्ष कर रहा हूं. 

मेनिफेस्टो पर भाटी ने कही ये बात

जब रविंद्र भाटी से पूछा गया कि उन्होंने मेनिफेस्टो जारी नहीं किया जबकि कांग्रेस और बीजेपी जनता के बीच लंबा-चौड़ा मेनिफेस्टो लेकर आईं है. इस सवाल के जवाब में रविंद्र भाटी ने कहा कि शिक्षा-हेल्थ और युवाओं को रोजगार, ये पीड़ा वही समझ पा रहे हैं जो इससे गुजरे हों. मेनिफेस्टो मैं भी कहीं से कट कॉपी पेस्ट करके कर लूंगा, लेकिन लच्छेदार बातें ज्यादा देर तक नहीं चलते. नए मेनिफेस्टो देने से पहले वे ये बता दें कि पिछले मेनिफेस्टो में काम कितना हुआ है?

गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं बल्कि त्रिकोणीय हो गया है. निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी यहां की सियासी गणित बदलते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी देखें:

Ravindra Bhati के फैन फॉलोइंग पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बोले- ये रियल नहीं Reel वाले

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT